Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की ब्रीफ होल्डर बनी शाम्भवी 

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की ब्रीफ होल्डर बनी शाम्भवी 

 


न्याय अनुभाग = 3 के 25 मई के आदेश के अनुपालन में महाधिवक्ता कार्यालय उच्च न्यायालय, विशेष सचिव एवम अपर विधि परामर्शी राधे मोहन श्रीवास्तव ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की अधिवक्ता शाम्भवी तिवारी को ब्रीफ होल्डर के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपते हुए कार्यभार संभालने के लिए निर्देश दिया।
शाम्भवी बताती हैं कि सेवा में आने के बाद भी युवाओं को पढ़ाई की आदत नहीं छोड़नी चाहिए। प्रतिदिन कम से कम एक घंटे विषय से संबंधित किताबे अवश्य पढ़ाई चाहिए।
वहीं उनकी इस उपलब्धि पर उनके साथ के मित्रगण अधिवक्ता आदित्य मालवीय व परिजनों ने बधाई देते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। शाम्भवी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी की मेधावी छात्रा रही हैं। वे उच्च न्यायालय में मुख्य रूप से सिविल व शैक्षिक प्रकॄति के मुकदमों की विवेचना का कार्य कर रहीं हैं। वे अपने याची को न्याय दिलाने के लिए हमेशा संकल्पबद्ध रहती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *