ROB के निर्माण के स्थान पर पुनः विचार के लिए सौंपा गया ज्ञापन

रिपोर्ट:धीरज कुमार
जय रामपुर सूबेदारगंज से राजरूपपुर तक बनने वाले आरओबी निर्माण के सर्वे के संबंध में पार्षद दीपक के साथ स्थानीय लोगों ने डीएम कार्यालय पहुँच कर सौंपा ज्ञापन,ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि चौफटका से राजरूपपुर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास एक एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए जयरामपुर बस्ती के बीच से एक आर ओबी निर्माण के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है यह कार्य सेतु निगम के द्वारा कराया जा रहा है यदि सर्वे के अनुसार आरओबी का निर्माण होता है तो लगभग 100 से ज्यादा मकानों को तोड़ना पड़ेगा जिससे इन मकानों में रहने वाले लगभग हजारों से ज्यादा लोग बेघर हो जाएंगे तथा इन लोगों की माली हालत भी ठीक नहीं है कि वह पुनः किसी घर को बना सकें । उस दौरान मांग किया गया कि लोगो की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इनकी सुरक्षा की जाए यह सभी जय रामपुर बस्ती के निवासी है वह दौरान यह भी मांग किया गया कि एक बार किसी आरोपी को लेकर सर्वे किया गया था उस सर्वे में जय रामपुर बस्ती पूरी तरीके से बची हुई थी इसलिए दोबारा उसी ही सर्वे पर काम कराया जाए जिससे लोग बेघर ना हो सके
