संरक्षित संचालन में परिवार की भागीदारी विषयक संगोष्ठी संपन्न

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
संरक्षित संचालन में परिवार की भागीदारी शीर्षक के तहत संपन्न हुई संरक्षा संगोष्ठी प्रयागराज लॉबी में रनिंग परिवार संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता राहुल त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ कमलेश तिवारी भूतपूर्व निदेशक, मनोविज्ञान, मनोविज्ञानशाला प्रयागराज रहे | संरक्षण संगोष्ठी कार्यक्रम में विगत वर्ष की भाति रनिंग परिवार एवं कर्मचारियों ने भाग लिया | संगोष्ठी में विभिन्न चलचित्रों के माध्यम से संरक्षित संचालन में रनिंग परिवार की भागीदारी पर बृहत् चर्चा की गयी I
संगोष्ठी में बोलते हुए मनोचिकित्षक कमलेश तिवारी ने जीवन में योग आहार और परिवार में पारस्परिक समन्यवय का महत्त्व समझाया|
साथ ही जीवनशैली में समय प्रबंधन पर जोर देते हुए सेहतमंद तथा तनावमुक्त जीवन जीने की कला सिखाई|
रनिंग परिवार की महिलाओं ने रनिंग में आने वाली दिक्कतों एवं उसके निराकरण के लिए अपने विचार प्रस्तुत किये
वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता राहुल त्रिपाठी ने रनिंग परिवारों को क्वालिटी रेस्ट का महत्त्व , जीवन में संतुलित आहार तथा परिवार में सामंजस्य बनाये रखने, रनिंग कर्मचारी के ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण के लिए लॉबी/TLC/अधिकारीगण से संपर्क करने का सुझाव समझया |
कार्यक्रम का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक प्रयागराज श्री वासुदेव पाण्डेय के द्वारा किया गया I संगोष्ठी में संरक्षित संचालन हेतु रनिंग परिवार की समस्याओं एवं उसके समाधान पर विशेष चर्चा की गयी! संगोष्ठी के समापन पर रनिंग परिवार की महिलाओं ने प्रत्येक तीन माह में ऐसे संगोष्ठी कराने की सलाह भी दिया!
