Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

मां गंगा का अवतरण धरती पर मानव कल्याण के लिए – अनामिका चौधरी

मां गंगा का अवतरण धरती पर मानव कल्याण के लिए – अनामिका चौधरी


‘गंगा तव दर्शनात् मुक्ति’,अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने पदाधिकारियों संग मां गंगा और भगवान शंकर जी का अभिषेक कर जन कल्याण की प्रार्थना किया।
उन्होंने बताया कि गंगा दशहरा ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को मनाया जाता है। इसी दिन मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था।
गंगा जी भारत और बांग्लादेश में कुल मिलाकर 2525 किलोमीटर (कि॰मी॰) की दूरी तय करती हैं।
हरिद्वार , बिजनौर, गढ़मुक्तेश्वर, सोरों, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिठूर, कानपुर होते हुए गंगा जी प्रयाग (प्रयागराज) पहुँचती है। यहाँ से मीरजापुर, गाज़ीपुर, पटना, भागलपुर होते हुए अन्त में गंगा सागर मे जाकर मिलजाती हैं ।

गंगा जी से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दस ज़िलों की लगभग 9000 किमी उपजाऊ कृषि भूमि सींची जाती है। शेष किनारे की गंगा जी की कृपा से स्वत: उपजाऊ है।

*अतः गंगा जी के किनारे घने वन है जिसमें हजारों प्रकार की वनस्तपतिया है जिसमें लाखों जीव जन्तु आश्रय पाते हैं। गंगा जी में मछलियों की १४० प्रजातियाँ, ३५ सरीसृप तथा इसके तट पर ४२ स्तनधारी प्रजातियाँ पाई जाती हैं*।
*इसी लिए सभी हिन्दू श्रद्धा से नित्य मंत्र बोलते है*

*गङ्गे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति* ।
*नर्मदे सिन्धु कावेरी जलेऽस्मिन् संनिधिं कुरु* ॥
इस अवसर पर अनामिका चौधरी ने सभी से मां गंगा की निर्मलता अविरलता और स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे कार्यों में सहयोग करने की अपील किया।
मंदाकिनी मिश्रा, शिल्पी निषाद, मृणाली मिश्रा, सुमन बाला, दुर्गेश नंदिनी, मुन्नी पांडेय, आचार्य कौशल, गीता गुप्ता, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, राकेश मिश्रा, सोमनाथ मिश्रा, कैलाश दत्ता, अमित सिंह, विकास केलकर, अन्नू निषाद, सोनू अरोरा, हरीओम गिरी, आशुतोष श्रीवास्तव, रवि निषाद, अरूण निषाद,अजय द्विवेदी अधिवक्ता, सचिन मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, कमलाकर दुबे, प्रदीप सिंह, कैप्टन सुनील निषाद,तहसीन अहमद, सुयश, आयुष्मान, वागीशा, भीम सिंह आदि ने मां गंगा की निर्मलता अविरलता बनाए रखने हेतु लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *