रवीन्द्र कुशवाहा के संयोजन में ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला का उद्घाटन एक जून को

सीनियर वाश पेटिंग कलाकार जस्टिस सुधीर नारायण अग्रवाल करेंगे कार्यशाला का उद्घाटन,बच्चों में कला के प्रति अभिरुचि पैदा करने एवं उन्हें प्रोत्साहन देने के के लिए राज्य ललित कला अकादमी, संस्कृति विभाग उ० प्र० की ओर से ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला-2023 ब्लू बेल स्कूल नयापुरा करेली में एक जून से 20 जून 2023 तक आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीनियर वाश पेटिंग कलाकार जस्टिस सुधीर नारायण अग्रवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में ब्लू बेल स्कूल के प्रबंधक संदीप कुमार कुशवाहा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती इंदु खुराना, असिस्टेंट प्रो. सचिन सैनी इविवि व गैलेरी निदेशक डॉ. जहेदा खानम रहेंगी। इस शुभ अवसर पर अतिथियों द्वारा राज्य ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी- 2023 के कैटलॉग का उद्घाटन भी होगा ।
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक अमरनाथ उपाध्याय व समन्वयक डॉ भारत भूषण के अनुसार यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कला प्रतिभाओं को कला में प्रोत्साहन एवं संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु आयोजित है।
यह जानकारी देते हुए ललित कला अकादमी के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि मुख्य प्रशिक्षक वरिष्ठ चित्रकार तलत महमूद एवं अतिथि कलाकार के रूप में शहर के जाने-माने कलाकार विभिन्न प्रकार की पेंटिंग का हुनर बच्चों एवं जूनियर कलाकारों को सिखायगें। इस कला कार्यशाला का प्रवेश फार्म ब्लू बेल स्कूल करेली से भी प्राप्त कर सकते हैं सभी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94 50 635 436 तथा 8687809780 अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं।
