हिन्दुस्तानी एकेडेमी उ0 प्र0, प्रयागराज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया


हिन्दुस्तानी एकेडेमी उ0 प्र0, प्रयागराज में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। एकेडेमी ड्रायवर के पद पर कार्यरत राम अचल मिश्रा की लगभग 27 वर्ष के सेवा के उपरांत आज अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। राम अचल मिश्रा वर्ष 1996 से हिन्दुस्तानी एकेडेमी में ड्रायवर के पद पर तैनात हुए। उनके विदाई के अवसर पर समस्त कर्मचारियों ने उनकी दी गई सेवाओं एवं कर्तव्य निष्ठा पर प्रकाश डाला। एकेडेमी के सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राम अचल मिश्रा ने हमेशा ईमानदारी से अपनी सेवाएं दी । इनके द्वारा दी गई सेवाएं एकेडेमी मैं सदैव उल्लिखित रहेंगी। एकेडमी के प्रकाशन अधिकारी ज्योतिर्मयी ने कहा की बहुत ही निष्ठावान एवं परिश्रमी कर्मचारी थे जिन्होंने बहुत लगन से अपने कार्यों का निर्वहन किया। कार्यालय अधीक्षक गोपाल जी पाण्डेय ने कहा कि राम अचल मिश्रा को जो भी कार्य दिया जाता था। वह अपनी पूरी निष्ठा के साथ पूरा करते थे। इस अवसर पर रतन पांडे, संतोष तिवारी, अनुराग ओझा, सुनील कुमार, अंकेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मौर्य, रामखेलावन, शशि पाल, विजय बहादुर सिंह, सुनैना सिंह, शैलेन्द्र शरण श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।
