विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

विकास की दौड़ में पिछड़ने के डर से पर्यावरण बचाने की जगह बर्बाद कर रहे कई देश-इंजी सुनील कुशवाहा, प्रगतिशील समाज पार्टी के तत्वावधान में राजापुर स्थित सविता सदन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहे प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी सुनील कुशवाहा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने में हम सभी कि भूमिका होनी चाहिए, क्योंकि कहीं न कहीं पर्यावरण को प्रदूषित करने में भी हम सभी का योगदान भी है। विश्व भर में पर्यावरण असंतुलित होने से समस्याएं बढ़ रही हैं। आधुनिक युग में विकास की दौड़ में पीछे छूटने के डर से विश्व के सभी देश पर्यावरण को बचाने कि जगह बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। श्री कुशवाहा ने कहा कि हमें आज खुद को पर्यावरण का प्रहरी बनना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण का तोहफा दे सकें।
कार्यक्रम में प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रदेश सचिव दिनेश गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम संकल्प लें कि हम जहां भी रहें अपनी धरा को वृक्षरोपण के द्वारा हरा-भरा बनाये रखें। इसके अलावा हरे पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने तथा पर्यावरण को विभिन्न कारणों से प्रदूषित होने से बचाने के लिए आम लोगों को जागरूक किये जाने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत पटेल, युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव निष्ठा देव, शिवम् वर्मा, सतेंद्र बहादुर, मनीषा मिश्रा, अर्चना कुशवाहा, रामबाबू पाल, नीरज मौर्या, विजय यादव, अंकित मौर्या, कमलेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
