महापौर गणेश केसरवानी का करेली में नागरिक अभिनंदन व स्वागत

प्रयागराज के करेली स्थित होटल हीरा inn पैलेस में शहर के प्रथम नागरिक श्री गणेश चंद केसरवानी का मुस्लिम बुद्धिजीवी व्यापारी व गणमान्य व्यक्तियों ने दिल खोल कर स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर हीरा ग्रुप के सीएमडी मोहम्मद अफजलअंसारी ने मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
सामाजिक व व्यापारी नेता हाजी अहमद सितवत ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
हाजी सितवत ने कहा आप के मेयर बनने से जनता को काफी उम्मीदें हैं बड़े हुए गृह कर जलकर से राहत दिलाएंगे।
बिजली पानी स्टील लाइट और तमाम जो दिक्कतें हैं उसको आप दूर करेंगे
स्वागत करने वालों में मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद राशिद, महफूज अहमद, गजन फर उल्ला, एस के जैकब, वरिष्ठ पार्षद सरफराज अहमद, आजम, अनीस अहमद, सलाम उल्ला, कसान अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।
