Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

लोकसभा  चुनाव से पहले ओपीएस बहाली हमारा लक्ष्य- विजय बन्धु

लोकसभा  चुनाव से पहले ओपीएस बहाली हमारा लक्ष्य- विजय बन्धु

पुरानी पेशन बहाली आज सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्द- का. मनोज पाण्डेय, प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 6 के सरकुलेटिंग एरिया( सिविल लाइन ) में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा का नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन/फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे द्वारा भव्य स्वागत एव अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मा विजय कुमार बंधु ने कहा कि एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा 1 जून 2023 गाँधी आश्रम, भितरहवा, चम्पारण बिहार से शुरू हुई है जो कई राज्यों से गुजरते हुए, हजारों किलोमीटर की यात्रा करते हुए 24 जून 2023 को मुंबई, महाराष्ट्र में पहला चरण पूरा करेंगी,
केंद्रीय कर्मचारियों के भव्य स्वागत से अभिभूत पेंशन योद्धा ने कर्मचारियों से वोट पर चोट की अपील करते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली हमारा लक्ष्य है ।
इंडियन रेलवे इम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के महामंत्री कामरेड मनोज पाण्डेय कहा कि आज पुरानी पेंशन बहाली सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है । पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारियों का हक़ है इसे लेकर रहेंगे चाहें इसके लिए कितनी भी बड़ी लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े । नई पेंशन के लिए जिम्मेदार मान्यता समाप्त हो चुकी मान्यता प्राप्त रेलवे के दोनो संगठनों पर कर्मचारी को मुद्दे से भटकाने का आरोप लगाते हुए का. मनोज ने कहा कि कर्मचारी विरोधी सरकार के जी हजूरी करने वाले संगठन कभी कर्मचारियों का भला नही कर सकते ।
नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे के राष्ट्रीय प्रचार सचिव व एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा के केंद्रीय टीम के सदस्य डॉ कमल उसरी ने कहा कि बालासोर उड़ीसा रेल दुर्घटना का मुख्य कारण रेलवे का अंधाधुंध निजीकरण, मुनाफाखोरी, और आउटसोर्सिंग है, आगे उन्होंने कहा कि रेलवे के निजीकरण के खिलाफ जारी संघर्ष को आम अवाम की भागीदारी के साथ रोका जायेगा,
एनपीएस व निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा में दर्जनों लोग भागीदारी कर रहे है यह यात्रा रोज सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा तय करती है,
स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन केंद्रीय कोषाध्यक्ष कॉम संजय तिवारी, सहायक महामंत्री सैयद इरफ़ात अली, फ्रंट अनेस्ट एन पी एस इन रेलवे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, जोनल संयोजक चन्दन कुमार, वर्कर्स यूनियन के संरक्षक दीपक वर्मा, आर एन बनर्जी, एस डब्ल्यू हुसैन, कृष्णा कुमार, नागेंद्र कुमार, सुरेश श्रीवास्तवा, संतोष द्विवेदी, सी पी शुक्ला, सिटिज़न ब्रदर हुड से रिशेश्वर उपाध्याय, विनोद तिवारी, संयुक्त ट्रेड यूनियंस कॉम अविनाश मिश्रा, कॉम शीतला प्रसाद विश्वकर्मा, रवि शंकर मिश्रा, माताप्रसाद पाल, टी एन मालवीया, बी सी पाण्डेय, अफरोज अहमद, तजेंद्र छाबड़ा, अनिल मिश्रा, विमल विश्वकर्मा, सुनील गुप्ता, विजय कुमार, पवन आइजैक, चंद्रेश्वर, कमल कुमार, सुधा देवी, मनोज मीना, विजय पटेल, मनीष चौहान , मोहम्मद अता जीतेन्द्र विश्वकर्मा, मदन पाल यादव, प्रवीण मौर्या, सावंत सिंह, गिरिराज मीना, राजकुमार, संतोष वर्मा, अमित रंजन, मोहम्मद सैफ आदि पेंशन विहिन सैकड़ो साथियो ने NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा मे अपनी उपस्थित दर्ज कराई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *