Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

आमजन कि ही नहीं देश के सम्मान स्वाभिमान और विजन की है सरकार— केशव प्रसाद मौर्य

आमजन कि ही नहीं देश के सम्मान स्वाभिमान और विजन की है सरकार— केशव प्रसाद मौर्य

 


तीर्थराज प्रयागराज में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन में व्यापारियों के उमड़े जनसैलाब से खचाखच भरा हुआ जिला पंचायत सभागार में आयोजित व्यापारी सम्मेलन संपन्न हुआ l
कार्यक्रम के प्रारंभ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल सहित सभी मंचासीन पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर व्यापारी सम्मेलन का शुभारंभ किया तत्पश्चात संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत करते हुए अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर उमेश चंद गणेश केसरवानी एवं संचालन डॉ आभा मधुर ने किया l
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह विधायक गुरु प्रसाद मौर्या,एमएलसी सुरेंद्र चौधरी,एमएलसी डॉक्टर केपी श्रीवास्तव,पूर्व विधायक दीपक पटेल पूर्व राज्य मंत्री एवं संगठन महामंत्री बृजेश शुक्ला तथा भाजपा नेता रईस चंद शुक्ला,इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारी नेता विदुप अग्रहरि,रमेश अग्रहरि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार बिना किसी भेदभाव के चतुर्मुखी विकास कर रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार काशी से झांसी तथा सोनभद्र से सहारनपुर तक के मतदाताओं ने अपना आशीर्वाद देकर प्रदेश में कमल खिलाया सरकार भी उत्तर प्रदेश को कमल की तरह खिला रही है.
उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जो व्यापारी इमानदारी से अपना व्यापार कर रहे हैं उन्हें कोई अधिकारी परेशान नहीं कर सकता और ना ही कोई गुंडा अवैध वसूली करने का साहस कर सकता है अगर किसी ने दुस्साहस किया तो वह सीधे जेल के भीतर जाएगा l
उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार को आमजन की ही नहीं देशवासियों के सम्मान स्वाभिमान को बढ़ाने वाली तथा विजन की सरकार बताया l
उपमुख्यमंत्री ने आजादी 75 वें वर्ष में सरकार द्वारा उल्लेखनीय कार्य की भी विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है और आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर निश्चित ही भारत विश्व की पहली अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा जिससे पूरे देशवासी अपने को गौरवान्वित महसूस करेंगे l
उन्होंने व्यापारियों से आवाहन करते हुए 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी पारी के लिए पुनः आशीर्वाद देने का आग्रह करते हुए कहा कि विपक्ष गठबंधन नहीं ठग बंधन कर रहा है और मोदी जी विकास एवं लगातार परिश्रम कर रहे हैं l
उन्होंने व्यापारियों को 2014 के पूर्व में बयान बहादुरों के बयान की याद दिलाते हुए कहा कि यह लोग कहते थे कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता जिनकी अब राय बदल गई है और अब कहते हैं इस देश में ही सब कुछ हो सकता है l
मुख्य वक्ता प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश की जनता को यह बताने में गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमने अपनी सरकार की कार्टून किताब बनवाई इस पर राज्य मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ही कार्टून बना दिया है l
उन्होंने सपा सरकार की याद दिलाते हुए व्यापारियों से कहा तब व्यापारी रंगदारी देता था और आज व्यापारी अपना व्यापार रंगबाजी से कर रहा है यह योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की सफलता है l
उन्होंने आगे कहा कि 2014 से पूर्व अपने परिवार की चिंता करने वाली सरकारें हुआ करती थी आज विश्व के सबसे मजबूत नेता नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं वह देश के करोड़ों लोगों को समर्पित है l
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए विपक्ष को देश का राजनीतिक लुटेरा बताते हुए कहा कि मोदी जी के कार्यशैली से यह राजनीतिक लूटेरे छटपटाहट महसूस कर रहे हैं l
उक्त अवसर पर कमलेश केसरवानी राजेंद्र केसरवानी जिलाध्यक्ष सुनील केसरवानी सोनू दीपक अग्रवाल दीपक गुप्ता विजय पटेल रणजीत सिंह संगठन मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव पार्षद नीरज गुप्ता राम पदम जयसवाल रवि केसरवानी राजेश केसरवानी कृष्ण कुमार केसरवानी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *