शाहनवाज ने प्रियंका द्वारा शायर गुलरेज के निधन पर सौंपा शोक पत्र

प्रयागराज 09 जून। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने शहर अध्यक्ष अरशद अली के बड़े भाई मशहूर शायर गुलरेज इलाहाबादी के आकस्मिक निधन पर उनके करेली स्थित आवास पहुँच कर प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी का शोक संदेश पत्र सौंपा। लखनऊ से यहाँ आये शाहनवाज़ के साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रभारी संगठन अनिल यादव भी थे। दोनों नेताओं ने शायर के आकस्मिक निधन पर परिजनों को अपनी संवेदनायें दी। कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार आपके साथ है। मालूम हो कि गुलरेज इलाहाबादी का निधन बीते 25 मई को कैंसर की बीमारी के कारण हो गया था।
इस मौके पर गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव, पीसीसी सदस्य फुजेल हाशमी, किशोर वार्ष्णेय हरिकेश त्रिपाठी, संजय तिवारी, परवेज सिद्दीकी, मनोज पाशी, राकेश पटेल, महफूज अहमद, मो०- हसीन मुख्तार अहमद जाहिद नेता आदि थे।
