थाना थरवई पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद

रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री
24 घंटे में थरवाई पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।साथ ही शातिर चोर को भी किया गिरफ्तार।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08.06.2023 को वादी उमाशंकर केसरवानी पुत्र गुलाबचन्द्र केसरवानी नि0 पुरूषोत्तमपुर उर्फ गारापुर थाना थऱवई जनपद प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर मोटरसाइकिल चोरी के सम्बंध मे मु0अ0सं0 162/2023 धारा 379 भादवि बनाम जितेन्द्र पटेल उपरोक्त पंजीकृत कराया था ।
थाना थरवई पुलिस द्वारा अभियुक्त जितेन्द्र पटेल पुत्र स्व0 पारसनाथ निवासी पुरूषोत्तमपुर उर्फ गारापुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज को 40 नं0 गोमती के पास थाना क्षेत्र थरवई से गिरफ्तार कर कब्जे से 01 चोरी की मोटर साइकिल स्पेलन्डर प्लस रंग काला रजि0 नं0 UP70DL 0603 बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी । नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।गिरफ्तार अभियुक्त
जितेन्द्र पटेल पुत्र स्व0 पारसनाथ निवासी पुरूषोत्तमपुर उर्फ गारापुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज उम्र 23 वर्ष है।इसके पास से 01 चोरी की मोटर साइकिल स्पेलन्डर प्लस रंग काला नं0 UP70DL 0603 बरामद की गई।जांच में जितेंद्र पटेल का आपराधिक इतिहास पता चला ।
इस शातिर चोर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सोहराब अहमद थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज,का0 हेम कुमार थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज शामिल रहे।थानाप्रभारी लोकेंद्र त्रिपाठी ने टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है।
