टीवी चैनल पत्रकार को मारपीट कर किया घायल,पत्रकारों में खासा रोष
रिपोर्ट:आचार्य श्री कांत शास्त्री
प्रयागराज। शहर में काम करने वाले एक टीवी चैनल पत्रकार को उसके गांव के कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते मारा-पीटा और अधमरा कर दिया। घटना के बाद सभी मौके से भाग निकले। घायल पत्रकार को घर वालों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक असरावल के रहने वाले मोहम्मद साउद पुत्र इलियास एक टीवी चैनल में काम करते हैं। उनके भाई अली रजा ने बताया कि शनिवार को साउथ और बड़े भाई सरफराज खेत में जुताई कर रहे थे। तभी गांव के कुछ सरहंगों ने एक पुराने मामले में गवाही बदलने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। दोनों भाइयों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद सभी भाग निकले। जिसके बाद घायल साउद को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घरवालो ने हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। भाई अली रजा ने बताया कि जमीन के ही मामले में एक पुरानी 3 जुलाई को गवाही होनी थी। जिसके बाद उसका गवाही को लेकर कई बार डराया और धमकाया गया था। गवाही पलटने के लिए धमकी भी दी गई थी। जिस मामले में कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। 2021 में भी दबंगों ने इसी मामले को लेकर मारपीट की थी। जिस मामले में पिपरी थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि मारपीट करने वाले राजू पाल हत्याकांड के आरोपी मुह कोते हसन, मुर्तजा, और मुस्तफा ने मारा पीटा है। सभी के खिलाफ तहरीर दी गई है।