कोंग्रेस विधि विभाग के पूर्व चेयरमैन सुभाष चंद्र माहेश्वरी का निधन, विधि विभाग में शोक की लहर

फाइल फोटो-सुभाष माहेश्वरी
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व सीनियर एडवोकेट उ०प्र० कांग्रेस कमेटी,विधि विभाग के पूर्व चेयरमैन सुभाष चन्द्र महेश्वरी का दिल्ली तय में निधन हो गया। उनके निधन पर कांग्रेस विधि विभाग में शोक संतप्त है और एक बेबिनार के माध्यम से कांग्रेस विधि विभाग की ओर से एक शोक सभा आयोजित हुई जिसमें सभी सदस्यों ने उनकी आत्मा को शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और उनके परिवार के सदस्यों को इस संकट की घड़ी में साहस व धैर्य प्रदान करे। कैट बार के कार्यकारी अध्यक्ष व उ०प्र० कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश सचिव जितेंद्र नायक के अनुसार
सुभाष महेश्वरी पूर्व विधान परिषद सदस्य भी रहे और प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के चेयरमैन भी काफी दिनों तक रहे। आपने कोषाध्यक्ष का पद भी संभाला आप सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट के रूप में प्रख्यात अधिवक्ता रहे साथ उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एडवोकेट जनरल भी रहे आपने जिस दिन से कांग्रेस ज्वाइन की उस दिन से ताउम्र कांग्रेस के प्रति समर्पित रहे । आपके पुत्र विपुल महेश्वरी भी सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं और अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विधि विभाग के महासचिव भी हैं। उनके निधन पूरा कांग्रेस विधि विभाग शोक-संतप्त है उनके जाने से न सिर्फ कांग्रेस पार्टी अपितु पूरे अधिवक्ता समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। शोक सभा में शामिल होने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव हरिश्चंद्र दुवे, प्रदेश सचिव अतुल श्रीवास्तव, जितेंद्र नायक,अकीक अहमद, जाग्रति सिंह, बृजेन्द्र पाण्डेय, अविनाश वर्मा आदि सहित करीब दो दर्जन अधिवक्ता शामिल रहे।
