Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज स्टेशन को किया जा रहा पुनर्विकसित भविष्य के स्टेशन का जारी किया गया वीडियो और चित्र

प्रयागराज स्टेशन को किया जा रहा पुनर्विकसित
भविष्य के स्टेशन का जारी किया गया वीडियो और चित्र

देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनो का पुनर्विकास किया जा रहा जिसमे उतर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा । इस स्टेशन का पुनर्विकास अंतरराष्ट्रीय मानको के अनुरूप होगा । स्टेशन पुनर्विकास लगभग 90374 वर्ग मीटर मे किया जाएगा। जिसकी प्रमुख विशेषताएं आज वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर हाइलाइट किया गया है

स्टेशन का पुनर्विकास मे पुराने मकानो का तोड़कर शहर के दोनों तरफ स्टेशन का एक नया रूप तैयार होगा जिसकी प्रमुख विशेषताएं निम्नानुसार होंगी :-
स्टेशनों के लिए प्रस्तावित विकास कार्य 7Cs अवधारणा पर आधारित है, जिसमें स्टेशन के दोनों तरफ का निर्माण होगा स्टेशन पर कंजेशन फ्री स्टेशन अर्थात अलग आगमन और प्रस्थान की व्यवस्था होगी. इसमे लिफ्ट, एस्केलेटर, अन्य यात्री सुविधा की उपलब्धता होगी। मौजूदा प्रकृति और स्वरूप का संरक्षण , स्वच्छता, संचार सुविधाएं और परिवहन के अन्य साधनों के साथ संयुक्त विकास शामिल होगा ।
नवनिर्मित स्टेशन मे कैफेटेरिया, मनोरंजक सुविधाओं के लिए रिक्त स्थान के साथ-साथ एक ही स्थान पर सभी यात्री सुविधाओं के साथ विशाल कोनकोर्स होगा । दोनों तरफ पर्याप्त पिक-अप / ड्रॉप-ऑफ लेन के साथ प्रवेश और निकास हेतु अलग-अलग यातायात प्रवाह होगा । दोनों तरफ पर्याप्त पार्किंग सुविधाएं – बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के साथ मोडल इंटीग्रेशन लगभग 90374 वर्ग मीटर (लगभग) का समग्र निर्मित क्षेत्र होगा।
कन्वीनिएन्स सुविधाएं के क्रम में प्रयागराज स्टेशन पर 42 लिफ्ट तथा 29 एस्केलेटर संस्थापित किये जायेंगे इसके अतिरिक्त टिकट खिड़की और कतार क्षेत्र 188 वर्ग मीटर x 250 वर्गमीटर का होगा, रूफ टॉप प्लाज़ा, कैफेटेरिया, प्ले जोन, एयर कंडिशन्ड आरक्षित लौंज जैसे अत्याधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है |
विरासत संरचना के साथ विरासत मूल्य को बनाए रखते हुए स्थानीय कला और संस्कृति से जुड़ने वाले प्रतिष्ठित स्टेशन भवन को हाइलाइट किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *