Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow
Ujala Live

मण्डलायुक्त एवं एडीजी जोन ने विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं के साथ बैठक करते हुए उनसे आपसी प्रेम सौहार्द एवं भाई-चारा बनाये रखने में सहयोग की अपील की

विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं ने आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने का दिया आश्वासन, व्यक्त किए अपने विचार एवं सुझाव

किसी भी नई परम्परा की शुरूआत न की जाये

किसी भी आयोजन के लिए उसकी पूर्व अनुमति अवश्य ले ली जाये-मण्डलायुक्त

अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये-एडीजी जोन

मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल एवं एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश के द्वारा गुरूवार को गांधी सभागार में आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द को बनाये रखने के लिए विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं के साथ बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित सभी धर्मों के धर्म गुरूओं से आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द को बनाये रखने के सम्बंध में उनके सुझाव भी मांगे गये, जिसके क्रम में उपस्थित धर्म गुरूओं के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। बैठक में सभी धर्म गुरूओं के द्वारा आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द को बनाये रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। सभी ने कहा कि गंगा-यमुनी तहजीब हमेशा से कायम रही है और आगे भी कायम रहेगी।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने सभी धर्मों के धर्म गुरूओं से सहयोग की अपेक्षा करते हुए आशा व्यक्त की कि पूर्व की भांति आगे भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा एवं आपसी सद्भाव हमेशा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी की स्वतंत्रता वहीं तक होती है, जहां तक उससे किसी दूसरे की स्वतंत्रता बाधित न हो। किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए, सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। सभी धर्मों का एक ही उद्देश्य है लोकहित एवं लोक कल्याण। मण्डलायुक्त ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये। उन्होंने कहा कि विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी नई परम्परा की शुरूआत न की जाये साथ ही किसी भी आयोजन को करने से पहले उसकी अनुमति अवश्य ले ली जाये। उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए दी जाने वाली अनुमति में जो भी शर्ते उल्लिखित रहती है, उसका पूर्ण रूप से पालन किया जाये।
इस अवसर पर एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश ने कहा कि अफवाहों से हमेशा सावधान रहने की जरूरत है, सभी लोगो को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न देते हुए आपसी प्रेम सौहार्द एवं भाई-चारा बनाये रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि धर्म गुरूओं के द्वारा जो संदेश दिया जाता है, उसका समाज पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। आईजी जोन श्री राकेश सिंह ने भी आपसी भाई-चारा प्रेम व सौहार्द बनाये रखने में सभी धर्मों के धर्म गुरूओं से सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने कहा कि त्यौहारों को खुशी के रूप में मनायें। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग समाज को दिशा देने वाले है, आप अपने अच्छे विचारों से लोगो को सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सर्तकता की जरूरत होती है। कहा कि कोई नई परम्परा की शुरूआत न की जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं से आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें