त्रिवेणीपुरम स्थित गंगा पार्क में नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज विश्व आयुर्वेद मिशन, आरोग्य भारती फूलपुर, सुदर्शन आयुर्वेद, त्रिवेणीपुरम् डेवलपमेंट कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय गंगा पार्क में प्रात: 6 बजे आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया गया । विश्व आयुर्वेद मिशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आरोग्य भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो.(डॉ) जी एस तोमर ने योग मंत्र का पाठ कर महर्षि पतंजलि के स्तवन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तदुपरांत योगाचार्य राजाराम कुशवाहा ने उपस्थित शताधिक प्रतिभागियों को योगासन कराए । इस अभ्यास वर्ग में 58 पुरुष, 08 बालकों ने प्रतिभाग किया । सभी साधक इसी पार्क में प्रतिदिन योगाभ्यास करते हैं । अभ्यास के अन्त में डॉ तोमर ने इस वर्ष के थीम “वयुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग” पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारी सनातन संस्कृति सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार मानती है तथा “सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:” की पवित्र भावना से सभी के कल्याण की कामना करती है । हम योग के माध्यम से विश्व में मानवता का सन्देश प्रसारित करते हैं । योग मात्र शारीरिक स्वास्थ्य संरक्षण का ही साधन नहीं है अपितु इससे हम मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को भी प्राप्त कर सकते हैं । यह एक अद्रव्यभूत विधा है जिसके माध्यम से हम बिना किसी औषधि के न केवल अपने स्वास्थ्य का संरक्षण एवं संवर्धन कर सकते हैं अपितु अनेक जीर्ण एवं असाध्य रोगों का उपचार भी कर सकते हैं । आज योग को हमें घर घर पहुँचाकर स्वस्थ राष्ट्र ही नहीं स्वस्थ विश्व का सपना साकार करना है । कार्यक्रम में आरोग्य भारती फूलपुर के संयोजक डॉ विनोद शर्मा , अनुराग अष्ठाना, सुदर्शन आयुर्वेद के प्रोपराइटर राजेन्द्र कुमार सिंह, मनीष त्रिपाठी, हरिमोहन, कुलदीप सिंह, ऋतु, रोली, कृति, अरुणिमा आदि ने भी नियमित साधकों के साथ योगाभ्यास किया ।