रानी रेवती देवी में विश्व योग दिवस एवं विश्व संगीत दिवस का आयोजन धूमधाम से संपन्न
विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर , प्रयागराज के परिसर में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के कुशल नेतृत्व में विश्व योग दिवस एवं विश्व संगीत दिवस का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ l
विद्यालय के कक्षा अष्टम के छात्र यश सोनी ने संगीताचार्य मनोज गुप्ता के कुशल संगीत संयोजन एवं स्वर लहरियों के बीच 1 घंटे तक सूर्य नमस्कार, पादहस्तासन, शवासन, कपालभाति क्रिया, पद्मासन सहित विभिन्न योगों एवं आसनों के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं , अध्यापक अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों सहित कुल 937 लोगों को आसन एवं व्यायाम का अभ्यास कराया l कार्यक्रम में प्रतिभागियों की संख्या को देखते हुए यह आयोजन विद्यालय के छत, बरामदे एवं मैदान में आयोजित किया गया l
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सत्य प्रकाश पांडे ने योग के मुख्य चार प्रकार राजयोग, कर्मयोग ,भक्ति योग एवं ज्ञान योग के बारे में बताया तथा अष्टांग योग के महत्व को समझाते हुए गीता के श्लोकों का दृष्टांत दिया l यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा एवं समाधि की विस्तार से चर्चा की l प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने योग के महत्व को बताने के साथ ही साथ विश्व संगीत दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि यह सम्पूर्ण विश्व में प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। विश्व संगीत दिवस को “फेटे डी ला म्यूजिक” के नाम से भी जाना जाता है। इसका अर्थ है “संगीत उत्सव”। विश्व संगीत दिवस के अलावा इसे संगीत समारोह के रूप में भी जाना जाता है। विश्व में सदा ही शांति बरकरार रखने के लिए ही फ्रांस में पहली बार 21 जून 1982 में प्रथम विश्व संगीत दिवस मनाया गया था, जिसका श्रेय तात्कालिक सांस्कृतिक मंत्री श्री जैक लो को जाता है। इससे पूर्व अमेरिका के एक संगीतकार योएल कोहेन ने वर्ष 1976 में इस दिवस को मनाने की बात की थी।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य प्रशांत त्रिपाठी एवं छात्र उज्जवल पांडे ने अपने भजनों एवं गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l कार्यक्रम को संपन्न कराने में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा l कार्यक्रम का संयोजन शारीरिक के आचार्य विमल दुबे एवं संतोष तिवारी ने तथा संचालन संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने किया l