Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

विश्व संगीत दिवस पर भव्य समारोह में लांच किया गया खूबसूरत एल्बम मार न जाऊं

विश्व संगीत दिवस पर भव्य समारोह में लांच किया गया खूबसूरत एल्बम मार न जाऊं

ग्लोबल ग्रीन्स, ग्रीन विजन ने विश्व संगीत दिवस के अवसर पर मर न जाऊं एल्बम का प्रीमियर शो होटल प्रयाग इन के सभागार में किया। साथ ही सदाबहार 21 गानों का लाइव शो करके प्रयाग में पहली बार संगीत दिवस पर सस्पर्शी गीतों भरी शाम को मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईजी उत्तर प्रदेश पुलिस आईपीएस कवींद्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अनामिका चौधरी,डॉक्टर बी के कश्यप,शिक्षक सीपी शर्मा, गायक मनोज गुप्ता तथा लोक गायक उदय चंद्र परदेसी रहे,सभी को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए संस्था ने सम्मानित किया।इस खूबसूरत वीडियो एलबम के संयोजक ग्लोबल ग्रीन्स के अध्यक्ष प्रख्यात उद्घोषक संजय पुरुषार्थी है जबकि एल्बम की निर्देशक उनकी बेटी यशी श्री है। एल्बम में अपने अभिनय से चार चांद लगाया लखनऊ की अभिनेत्री शिखा बिग बी के शहर प्रयागराज के उभरते अभिनेता अलंकृत ने।

अल्बम में अयोध्या की मशहूर गीतकार ऊष्मा सजल के लिखे गीत कहीं खुशी से मरना को अपनी आवाज दी है उत्तराखंड के युवा गायक रोहित नौडियाल और प्रयागराज की प्रख्यात गायिका अंजुला सिंह ने गीत की धुन और संगीत सरगम देश ने तैयार की है। कार्यक्रम की शुरुआत स्टार सिंगर अंशुला सिंह के गाए गीत तू कितनी अच्छी है मां से हुई। इसी क्रम में गायक नीरज सिंह ने तुझे देखकर जग वाले पर यही नहीं क्यो कर होगा गायिका शिखा त्रिपाठी ने यह रात यह मौसम यह नदी का किनारा गायिका शुभा मालवीय ने जाने कहा गए वो दिन… मशहूर गायक मनोज गुप्ता ने तुम अगर साथ देने का वादा करो इसके बाद मनोज गुप्ता ने अंशुला सिंह के साथ युगल गायन में एक प्यार का नगमा है मौजों की स्थानी है शिखा त्रिपाठी और नीरज सिंह ने युगल गायन में तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे गा कर दर्शकों की तालियां बटोरी,कार्यक्रम का समापन अंशुला सिंह के गाए गीत हम रहे या ना रहें कल याद आएंगे यह पल से हुआ। मुख्य अतिथि के पी सिंह ने ग्लोबल ग्रीन्स के इस प्रयास को मन के पर्यावरण को शुद्ध करने की पहल बताया।विशिष्ठ अतिथि गंगा पुत्री अनामिका चौधरी ने कहा कि ग्लोबल ग्रीन्स ने पेड़,प्यास,पानी और पर्यावरण संरक्षण पर 20 वर्षों से देश में बड़े पैमाने पर काम किया है और यह भी उसी का एक अंग है। यूथ आइकान रौनक गुप्ता ने कहा कि ग्लोबल ग्रीन्स ने 20 दिन के अंदर जिस प्रकार मानसिक पर्यावरण संरक्षण की यह नई मुहिम हम युवाओं को जोड़ने के लिए की उसके लिए अध्यक्ष संजय पुरुषार्थी और संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।

कार्यक्रम में मंच संचालन अवधेश निषाद गुडू,वाराणसी से आई एकर अल्पना सिंह व संजय पुरुषार्थी ने किया। मर ना जाऊ सांग एल्बम की पूरी यूनिट के साथ नगर के कुल 38 विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।एल्बम में कलाकारों का खूबसूरत मेकअप प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट हामिद ने किया है।

कार्यक्रम में उर्वशी उपाध्याय, उषा सरोज सिंह, नजर इलाहाबादी, आशीष मालवीय, जीतेंद्र जलज, रीना कुमारी व शैलेंद्र श्रीवास्तव, अमित शर्मा, शैल विश्वकर्मा मोहम्मद सैफ हमीद फारूक, अलका मिश्रा दिव्या सिंह, मिस्बाह इलाहाबादी, योगेन्द्र मिश्रा, रेखा तिवारी, गोपाल पाण्डेय, नरेन्द्र वर्मा तथा अक्षत रघुवंशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *