Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक का किया गया भव्य स्वागत

स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक का किया गया भव्य स्वागत

कश्मीरी लाल राष्ट्रीय संगठक, स्वदेशी जागरण मंच के प्रयाग प्रवास पर यूथ फॉर नेशन की तरफ से उनका प्रयागराज आगमन पर हार्दिक स्वागत किया गया । यूथ फार नेशन के राष्ट्रीय मंत्री संतोष तिवारी, डॉक्टर अरुण त्रिपाठी,वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक तथा प्रोफ़ेसर वीके सिंह संरक्षक ‘लोक पहल’ की उपस्थिति रही।

प्रयागराज में दो स्वरोजगार केंद्र अतुल द्विवेदी तथा एक लोक पहल के द्वारा संचालित करने का निर्णय कश्मीरी लाल अखिल भारतीय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच ने लिया,स्वदेशी जागरण मंच द्वारा पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के साथ मिलकर स्वावलंबी भारत अभियान चला रहा है। यह अभियान युवाओं को स्वरोजगार की तरफ प्रेरित करने के लिए है । इस निमित्त हर जिले में स्वदेशी स्वावलंबन को गति देने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में न्यूनतम एक स्वयं रोजगार केंद्र की स्थापना का विधान है। इस निमित्त पूरे देश में अर्थ संचय अभियान की कड़ी में आज दिनांक 23 जून को श्रीमती प्रवीण शुक्ला के आवास जार्जटाउन में अर्थ संचय का कार्यक्रम कश्मीरी लाल अखिल भारतीय संगठन स्वदेशी जागरण मंच के मार्गदर्शन में तथा बौद्धिक प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच डॉ वी के सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसमें शहर के अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही और लगभग ₹50000 का अर्थ संचय हुआ। इस समय प्रयागराज में स्वदेशी स्वावलंबन की गति देने के उद्देश्य से स्वरोजगार केंद्र की स्थापना की जा चुकी है। युवाओं से अपेक्षा है की स्वरोजगार केंद्र पर अपने उद्यम को शुरू करने के लिए पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । आज के कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका अतुल द्विवेदी  के तरफ से 50000 का सहयोग पहले ही किया जा चुका है। उनकी पत्नी नीरा द्विवेदी के द्वारा आज समर्पण किया गया । इसके अतिरिक्त प्रमुख रूप से अपना समर्पण देने वालों में डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी, भावेश द्विवेदी , प्रेम नारायण शर्मा जी एवं विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ गरिमा मौर्य आदि लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रमुख भूमिका आदर्श त्रिपाठी प्रांत सह महिला प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच एवं डॉ अखिलेश त्रिपाठी प्रांत समन्वय स्वदेशी स्वावलंबन अभियान की रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *