Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

देश की एकता अखंडता के लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान हो गए – स्वतंत्र देव सिंह

Ujala Live

देश की एकता अखंडता के लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान हो गए – स्वतंत्र देव सिंह

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे – स्वतंत्र देव सिंह,
भाजपा ने बूथ स्तर पर मनाया डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा स्वतंत्र देश के प्रथम क्रांतिकारी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 70 वां बलिदान दिवस बूथ स्तर पर मनाया गया इस दौरान उत्तर प्रदेश की जल शक्ति कैबिनेट मंत्री मा. स्वतंत्र देव सिंह ने बूथ संख्या 24 बंधन गेस्ट हाउस बमरौली प्रयागराज में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक सच्चे राष्ट्रभक्ति और देश की एकता अखंडता के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया उन्होंने भारत का सिरमौर कश्मीर को बचाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सत्ता को ठोकर मारकर 21 अक्टूबर 1951 को जनसंघ की स्थापना की और शेख अब्दुल्ला सरकार के द्वारा कश्मीर में लागू किए गए वीजा परमिट और धारा 370 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया और कश्मीर में जाकर तिरंगा लहराया और कहा कि एक देश में दो प्रधान दो निशान दो विधान नहीं चलेगा उनके द्वारा छेड़े गए आंदोलन से केंद्र में बैठी जवाहर और जम्मू कश्मीर की शेख अब्दुल्ला की सरकार हिलने लगी और उन्होंने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कैद करके जेल में डाल दिया जहां पर उनकी 23 जून 1953 में मृत्यु हो गई जिसे भारतीय जनता पार्टी बलिदान दिवस के रूप में मानती है उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा करने का संदेश दे दिया है और आगे कहा कि देशवासियों को बताना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है जो कश्मीर हमारा है वो सारा का सारा है इसलिए जब तक हम( पीओ के) सारा का सारा कश्मीर नहीं ले लेंगे तब तक भाजपा के कार्यकर्ता चैन से बैठने वाले नहीं हैं इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं क्षेत्रीय महामंत्री संतोष सिंह पटेल ने अपने विचार प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा 1215 बूथों पर इसके अलावा प्रयागराज महानगर कार्यालय सिविल लाइन एवं वैशाली होटल बहादुरगंज में भाजपा नेता विजय वैश्य ,मंडल अध्यक्ष अजय अग्रहरि ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से अवधेश चंद्र गुप्ता ,कमलेश कुमार ,कुंज बिहारी मिश्रा पार्षद किरन जायसवाल ,वरुण केसरवानी राजेश केसरवानी , विवेक अग्रवाल, दीनानाथ कुशवाहा, राजू राय अजय अग्रहरि, ,सुनील कुमार, प्रज्वल कुमार ,राजू पाठक ,रमेश पासी, प्रमोद मोदी,गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, हरीश मिश्रा, गौरव गुप्ता, ज्ञान बाबू केसरवानी, दिनेश विश्वकर्मा ज्ञानेंद्र मिश्रा भरत निषाद ,अजय सिंह ,विजय श्रीवास्तव, कौशिकी सिंह, रणविजय सिंह ,दिलीप केसरवानी ,मनोज मिश्रा, राजू वैश्य,शत्रुघ्न जायसवाल, शिव निषाद,हरीश मिश्रा ,धीरेंद्र सिंह, मोहन यादव ,एवं मंडल बूथ शक्ति केंद्र के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बूथों पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें