कांची के शंकराचार्य 7 दिनी प्रवास पर पहुंचे तीर्थराज,आदि शंकर विमान मंडपम में करेंगे प्रवास

श्री कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती मंगलवार की शाम प्रयागराज पहुंचें। अपने सात दिन के प्रवास में शंकराचार्य कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शंकराचार्य के प्रयागराज में प्रवास और कार्यक्रमों के संयोजक राकेश कुमार शुक्ल के मुताबिक शंकराचार्य आदि शंकर विमान मंडपम में पहुंचे जहां वैदिक रीति से शंकराचार्य का स्वागत किया गया। 5 जुलाई तक वह संगम क्षेत्र में बांध स्थित शंकर विमान मंडपम में प्रवास करेंगे। इस बीच 29 जून को शंकर विमान मंडपम मंदिर में पूजा अनुष्ठान के साथ ही शंकराचार्य की बैठक और चर्चा का आयोजन किया गया है। शंकराचार्य प्रयाग संवाद श्रृंखला का वैश्विक शुभारंभ विषय पर भी व्याख्यान देंगे। इसके बाद 4 जुलाई को केपी कम्युनिटी हॉल में शंकराचार्य का नागरिक अभिनंदन और पादुका पूजन का कार्यक्रम होगा। 5 जुलाई को अपराह्न 2 बजे वह वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे और वाराणसी में 3 महीने तक प्रवास कर चातुर्मास करेंगे।शंकराचार्य के पूरे कार्यक्रम की जानकारी राकेश शुक्ल, संयोजक एवं आयोजक शंकराचार्य प्रवास एवं कार्यक्रम ने दी है।
