Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

देश की आजादी का महामंत्र है वंदे मातरम -डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौड़

देश की आजादी का महामंत्र है वंदे मातरम -डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौड़


वन्दे मातरम गीत भारत का साक्षात दर्शन है -केशरी देवी पटेल, राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के 185 वीं जन्म जयंती के अवसर पर प्रयागराज गौरव अनुभूति आयोजन समिति के द्वारा जिला पंचायत सभागार में सामूहिक राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौड़ ने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने वंदे मातरम गीत की रचना करके स्वतंत्र भारत के आंदोलन में देश भक्ति की प्राण वायु फूंक दिया और कहा कि देश की आजादी का महामंत्र है वंदे मातरम जिसे गाकर क्रांतिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश की आजादी के लिए सर्वस्व झोंक दिया इस अवसर पर सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि वंदे मातरम गीत वास्तव में भारत का साक्षात दर्शन कराती है उन्होंने कहा कि जिस वंदे मातरम गीत को गाकर हमने देश के आजादी पाई है आजादी के बाद उसके खिलाफ कुछ लोग अपनी वोट बैंक की लालच में राष्ट्र विरोधी ताकतों को बल देने का काम आज कर रहे हैं ऐसे लोगों से हमें डट कर मुकाबला करना होगा
इस अवसर पर विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी निर्मला पासवान ,जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह , पूर्व अध्यापक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के महेश चंद्र चट्टोपाध्याय, व्रतशील शर्मा, रणजीत सिंह एवं रईस चंद्र शुक्ला ने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी के जीवन पर दर्शन डाला
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों को इस स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया और कहा कि यह आयोजन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के प्रेरणा से शुभारंभ किया गया और आज प्रयागराज का गौरव बन रहा है
कार्यक्रम के पूर्व सभी अतिथियों ने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी के सचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए,कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा और समापन वरुण केसरवानी ने किया।
इस अवसर पर मुरारी लाल अग्रवाल, राजेंद्र मिश्रा,राजेश केसरवानी ,संजय श्रीवास्तव, श्याम चंद्र हेला, संजय गुप्ता, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा , राघवेंद्र सिंह,सचिन जायसवाल, विजय श्रीवास्तव ,दीपिका सिंह, अभिषेक कुमार, हरीश मिश्रा, अजय शेखर अभय सिंह,एवं सैकड़ो छात्रों ने एक साथ मिलकर सामूहिक वंदे मातरम गीत का गायन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *