यमुना की तरंगों को 15 बालक बालिकाओं ने 15 मिनट में पार किया
संगम नगरी प्रयागराज के गऊ घाट पर उस समय खूबसूरत नजारा पेश हुआ जब 15 तैराकों ने एक साथ यमुना नदी पार की।इलाहाबाद ज़िला तैराकी संघ के सचिव राजन निषाद के निर्देशन में यह तैराकी शुरू हई।सुरक्षा की व्यवस्थाओं के बीच गोताखोरों की देख रेख में नन्हे मुन्ने बालक बालिका यमुना नदी की तरंगों पर तैरते दिखाई दिए।तैराकी एसोशिएशन की उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव चित्रांशी सभी बालक बालिकाओं को यमुना नदी पार करने के लिए हरी झंडी दिखाई। यह कार्यक्रम ज़िला नौकायन संघ गऊघाट ईसीसी कॉलेज के पीछे के द्वारा किया गया।
नदी पार करने वाले बालक बालिकाओं की सूची इस प्रकार है।
अथर्व गुप्ता,10वर्ष 15 मिनट में यमुना पार किए
रेधवी निषाद 7 वर्ष
अदिति गुप्ता 11 वर्ष
अरना निषाद 8वर्ष
सियांशी निषाद 8वर्ष
अर्थात् श्रीवास्तव 7.वर्ष
आयुषी वर्मा 13 वर्ष
kripna अग्रवाल 14 वर्ष
अस्मिता श्रीवास्तव 8वर्ष
साकिब अली 14वर्ष
शानव्याज 16वर्ष
अतिशय गुप्ता 14वर्ष
जय निषाद 11वर्ष
अम्पिता श्रीवास्तव 12वर्ष
सभीं खिलाड़ियों ने उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव के द्वारा ट्राफी प्राप्त की।
संस्था को और सभी बालक बालिकाओं को प्रशिक्षण देने में राजेश निषाद जे के निषाद मुकेश निशांत ओबैद अजय केसरवानी प्रियांशु केसरवानी शिवम् निषाद और इलाहाबाद कंप्यूटर डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।