स्वर्गीय सत्य प्रकाश मालवीय का जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ
अखिल भारतीय मालवीय सभा प्रयाग के तत्वावधान में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय पं0 सत्य प्रकाश मालवीय की जयंती, माधव प्रसाद मनोहर दास विश्रामालय (बच्चा जी की धर्मशाला) रानी मंडी में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक मालवीय ने की। इस कार्यक्रम के विषय मे जानकारी प्रदान करते हुए अखिल भारतीय मालवीय सभा प्रयाग के प्रिंट मीडिया प्रभारी गोपाल मालवीय एवं मल्टीमीडिया प्रभारी आलोक मालवीय ने बताया कि, कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्गीय सत्य प्रकाश मालवीय के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प माला अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसद सदस्य लोकसभा श्रीमती डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी ने मालवीय के चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि गिरी शंकर प्रभाकर (गिरि बाबा) ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें महान सामाजिक कार्य करता बताया। उन्होंने कहा सत्य प्रकाश मालवीय ने दलितों एवं पिछड़ों के लिए हमेशा कार्य किया।
इस अवसर पर डॉक्टर हरिश्चन्द्र मालवीय ने मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी को स्वलिखित कविता संग्रह की पुस्तक स्मृति स्वरूप भेंट की।
ज्ञात हो कि, स्वर्गीय सत्य प्रकाश मालवीय की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का संयोजन ज्योति दुबे ने किया।
इस प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था। विद्यालय के नाम इस प्रकार हैं।गौरी पाठशाला इंटर कॉलेज, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, आर्य कन्या बालिका इंटर कॉलेज, रमादेवी बालिका इंटर कॉलेज, शिवचरण दास कन्हैयालाल इंटर कॉलेज, जगत तारन बालिका इंटर कॉलेज, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महदौरी, रानी रेवती देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, क्राथवेट बालिका इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर कल्याणी देवी।
कार्यक्रम के अंत में इन विद्यालयों के प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।पार्षद श्रीमती सुनीता चोपड़ा समाजसेवी राम जी केसरवानी मैं भी अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन मृदुल मालवीय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री विकास मालवीय ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक दुबे,उपाध्यक्ष मृदुल मालवीय,श्रीमती पूनम मालवीय, मंत्री विकास मालवीय, उप मंत्री ज्योति दुबे, प्रखर मालवीय, कोषाध्यक्ष रोहित मालवीय,लेखा परीक्षक सूर्य नारायण चतुर्वेदी, वीरेन्द्र मालवीय,मनोज मालवीय,अंशु मालवीय, अरविंद मालवीय डॉ पूर्णिमा मालवीय,डॉ0हरिश्चन्द्र मालवीय,पुनीत मालवीय,जितेंद्र मालवीय,एडवोकेट के0के0मालवीय, अमित मालवीय,अंशु मालवीय सहित अखिल भारतीय मालवीय सभा प्रयाग के पदाधिकारी गण एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।