Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

विश्व विजेता शतरंज खिलाड़ी अनुप्रिया यादव का चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया सम्मान 

Ujala Live

विश्व विजेता शतरंज खिलाड़ी अनुप्रिया यादव का चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया सम्मान 

नागरिक सुरक्षा कोर एवं अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने विश्व विजेता खिलाड़ी का किया सम्मान। विश्व रेटिंग अंडर सेवन में प्रयागराज की अनुप्रिया यादव ने 1307 अंक प्राप्त कर विश्व विजेता बनकर दुनिया में पहला स्थान प्राप्त किया। अनुप्रिया यादव को भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर वैश्य मुन्ना भइया राष्ट्रीय संगठन मंत्री तथा अनिल गुप्ता अन्नू भइया मुख्य वार्डेन नागरिक सुरक्षा कोर ने चांदी का मुकुट पहनाकर तथा प्रयागराज शिरोमणि रत्न प्रशस्ति पत्र व उपहार चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उनकी बहन प्रिया यादव तथा उनके माता-पिता को शाल अंगवस्त्र तथा स्मृति उपहार चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य वार्डेन नागरिक सुरक्षा कोर अनिल गुप्ता अन्नू भइया तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर वैश्य मुन्ना भइया राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने कहा कि प्रयागराज का नाम देश के मानचित्र पर ही नहीं विश्व के मानचित्र पर दो नदियों गंगा यमुना के मिलन स्थान संगम नगरी के नाम पर अंकित है।
वहीं दूसरी ओर सात वर्षीय नन्हीं बालिका अनुप्रिया यादव ने शतरंज के खेल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी का सम्मान प्राप्त कर प्रयागराज की पावन नगरी के लाखों जनमानस के सम्मान को बढ़ाया है । उन्होंने कहा कि शतरंज के खेल में प्रयागराज का नाम गौरवशाली इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा विश्व विजेता अनुप्रिया यादव को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग करते हुए पत्र लिखा है।साथ ही कहा कि इस विश्व उपलब्धि पर पूरे प्रयागराज को अनुप्रिया पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें