Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

कोंग्रेस का जातीय जनगणना कराओ महासम्मेलन

कोंग्रेस का जातीय जनगणना कराओ महासम्मेलन

प्रयागराज: विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटी कांग्रेस ने मोदी सरकार और भाजपा को घेरने के लिए अब जाति जनगणना को मुद्दा बनाया है। यूपी में जातीय जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस के महासम्मेलन की शुरुआत आलोपीबाग स्थित पटेल सेवा संस्थान के हाल में हो रही है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं व पिछड़ी जाति को साथ लेकर सम्मेलन करने की घोषणा पूर्व में किया था। जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गंगापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा की सरकार जाति गणना कराने से खुद पीछे हट रही है। ऐसे में भाजपा सरकार जातीय गणना कराने में क्यों हिचकिचा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा द्वारा साजिश के तहत ओबीसी आरक्षण छीनने की लड़ाई कांग्रेस निरंतर लड़ती रही है। आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा हमेशा से पिछड़े, दलितों और कमजोरों का हक मारने की फिराक में रहती है लेकिन उसकी इन कारगुजारियों का पर्दाफाश महासम्मेलन में किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि सम्मेलन में जातीय गणना कराने की पुरजोर मांग की जाएगी साथ ही सरकार के पीछे हटने पर बड़ा आंदोलन करने का एलान भी किया जायेगा। सुरेश यादव ने पत्रकार वार्ता में बताया की सम्मेलन को सफल बनाने का प्रयास किया जायेगा। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अलग अलग प्रांतो से कई दिग्गज नेता आएंगे। सम्मेलन में जिला शहर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को शामिल होने का आवाहन किया गया है।

इस दौरान: सुरेश यादव, हसीब अहमद, रईस अहमद, लाल सिंह पटेल, परवेज़ अशफाक़ सिद्दीकी, राकेश पटेल, जितेश मिश्रा, मनोज पासी, एहतेशाम अहमद, सुनील यादव, मो०हसीन , छोटेलाल पटेल, रोहित कुशवाहा, अब्दी इलाहाबादी समेत आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *