अपनी कला निखारने के लिए आधा घंटा प्रतिदिन कला का अभ्यास जरूरी मुख्य अतिथि — रवीन्द्र कुशवाहा
सम्मान कल्चर आर्ट फाउंडेशन की लोककला कार्यशाला का पुरस्कार वितरण व समापन समारोह संपन्न,अपनी कला को निखारने के लिए प्रतिदिन आधा घंटा अभ्यास सभी कलाकारों के लिए जरूरी है यह बात मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए राज्य ललित कला अकादमी के पूर्व एग्जीक्यूटिव मेम्बर वरिष्ठ कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने कही वे सम्मान कल्चर आर्ट फाउंडेशन उ. प्र. की ग्रीष्मकालीन लोककला कार्यशाला के समापन समारोह तथा पुरस्कार वितरण अवसर बोल रहे थे। दस दिवसीय लोककला कार्यशाला 2023 बाध मंडी में संयोजक एवं प्रशिक्षक नसरह इस्लाम के कुशल संचालन में संपन्न हुआ। संस्था की पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक (जज) वह मुख्य अतिथि रवीन्द्र नाथ कुशवाहा एवं सम्मान कल्चरल फाउंडेशन के प्रदेश सचिव नीरज कुशवाहा हिंदुस्तानी ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बाल कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रथम पुरस्कार-अरीशा अल्वी, द्वितीय- मुनीज़ा, तृतीय- वरीशा और सांत्वना पुरस्कार- अरूश फ़ातिमा को दिया गया, प्रोत्साहन हेतु अन्य सभी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया । मुख्य अतिथि रवीन्द्र कुशवाहा ने बच्चों को आगे चलकर बड़ा कलाकार बनने की शुभकामनाएं दी। अंत में सचिव नीरज हिंदुस्तानी एवं संयोजक नसरह इस्लाम ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।