प्रयागराज और काशी में मांस मदिरा की बिक्री पर लगेगी पाबंदी : पंडित गौरव
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण समिति काशी प्रांत में प्रशासनिक संपर्क प्रमुख पंडित कुशल गौरव पांडेय ने आध्यात्मिक नगरी प्रयागराज और धर्मनगरी काशी विश्वनाथ में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने के संकेत दिए हैं. शुक्रवार को बैठक में उपस्थित पं. कुशल गौरव ने समस्त तीर्थों के राजा प्रयागराज में धार्मिक स्थलों के पास पवित्र श्रावण माह में पूर्ण रूप से शराब और मीट बेचने पर बैन की बात कही है. प्रशासनिक संपर्क प्रमुख ने कहा कि काशी धर्मनगरी और प्रयागराज आध्यात्मिक नगरी है. ऐसे में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए यहां मांस-मदिरा के उपयोग का निषेध होना चाहिए. बता दें कि मान्यता है कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में भगवान शिव अपनी ससुराल आते हैं. इस महीने भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. श्रावण मास में ही समुद्र मंथन हुआ जिसमे निकले हलाहल विष को भगवान शिव ने ग्रहण किया, जिस कारण उन्हें नीलकंठ नाम मिला. श्रावण माह में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है. ऐसे में प्रयागराज और काशी विश्वनाथ में मांस-मदिरा की खरीदी बिक्री पर बैन लगना संभव है ।