Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

दिन-प्रतिदिन भाजपा से अल्पसंख्यक को जोड़ने में लगे हैं सरदार पतविंदर सिंह

Ujala Live

दिन-प्रतिदिन भाजपा से अल्पसंख्यक को जोड़ने में लगे हैं सरदार पतविंदर सिंह

नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्याय सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि सिख समाज मे राजनीतिक जागरूकता की कमी है हम चाहते हैं कि प्रदेश का सिख भाजपा से जुड़कर योगी-मोदी के हाथों को मजबूत करें समाज को राजनीतिक,प्रशासनिक और न्यायिक पद में अधिक से अधिक लोगों बैठे,
इसके लिए सरदार पतविंदर सिंह समाज को विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा केंद्र-प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बता कर जागरूक कर रहे हैl
सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि व्यक्ति से समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है एक जिम्मेदार व्यक्ति के लिए समाज और राष्ट्र के प्रति भी जिम्मेदारी होती है अगर इसका निर्वाह नहीं किया जाए तो
उन्नत,सुसंस्कृत एवं आदर्श समाज या देश की कल्पना संभव नहीं है एक अच्छे समाज का निर्माण करने के लिए अपने पारिवारिक दायित्वों के साथ देश और समाज के प्रति दायित्वों को निर्वाह भी पूरी ईमानदारी से करना चाहिए एक समाज,समुदाय,देश के नागरिक होने के नाते कुछ दायित्वों का पालन करना चाहिए नागरिकों के लिए आवश्यक है कि वह आत्मनिर्भर बनेl ये देश के विकास के लिए बहुत आवश्यक है ये तभी संभव हो सकता है जब देश में अनुशासित,समय के पाबंद कर्तव्य परायण और ईमानदार नागरिक हों जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए परिवार एवं आसपास के लोगों से मेलजोल और समन्वय रखना चाहिए इससे परिवार और समाज में शांति,प्रेम और विश्वास की रसधार बहेगीl भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह 90 90 90 20 24 मे मिस कॉल कराकर भाजपा से लोगों को दिन प्रतिदिन जोड़ रहे हैं और हमारा प्रयास है कि भाजपा को देश व प्रदेश में इतना मजबूत कर दे की आने वाली पीढ़ी को किसी पर आश्रित ना हो क्योंकि युवा देश और समाज की रीढ़ होती है युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं युवा समाज का वर्तमान हैं तो युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक है युवा ऊर्जा और महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी सपने होते हैं समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें