श्रावण मास में गंगा मां की सेवा करना से भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं – अनामिका चौधरी
प्रयागराज 2 जुलाई 23। प्रयागराज में जीटी रोड, निराला मार्ग, दशाश्वमेध रोड़, अष्टभुजा घाट, दशाश्वमेध घाट, प्रभू घाट पर अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मीरजापुर ने पदाधिकारियों के संग सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त, जल संरक्षण तथा स्वच्छता अभियान चलाया।
श्रीमती अनामिका ने कहा कि श्रावण मास एवं अधिक मास शुरू होने वाली है इसमें शिवालयों में जलाभिषेक के लिए गंगा का जल दशाश्वमेध घाट से ही भरा जाता है।
उन्होंने बताया कि इस माह में मां गंगा की सेवा करने से मां गंगा के साथ साथ भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं।
अनामिका चौधरी ने घाटों का निरीक्षण कर प्रशासन से कांवरियों के लिए अविलंब घाटों पर बैरीकेडिंग ,पैचिंग और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधितों को निर्देशित करने का आग्रह किया।
गंगा विचार मंच एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने अनामिका चौधरी के नेतृत्व में 4 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास में गंगा तटीय इलाकों में निवास करने वाले सभी लोगों से कांवड़ यात्रा लेकर आने वालों को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया है।
आचार्य कौशल किशोर मिश्र जी ने बहुत ही सुन्दर योगा कराकर स्वस्थ रहने के टिप्स बताए।
अभियान में प्रमुख रूप से सर्वश्री मंदाकिनी मिश्रा, शिल्पी निषाद, मृणाली मिश्रा, रूशाली मिश्रा, राकेश मिश्रा, रामजी शर्मा,विकास केलकर, अन्नू निषाद, सोनू अरोरा, निखिल श्रीवास्तव, शारदा त्रिपाठ, कमलाकर दुबे,अजय द्विवेदी अधिवक्ता, सचिन मिश्रा, अरूण निषाद, कैप्टन सुनील निषाद, आस्था तिवारी, त्रिगुणात्मिका शीतल शुक्ला, गीता गुप्ता, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद,भीम सिंह, दुर्गेश नंदिनी, अतुल श्रीवास्तव, राजेंद्र जायसवाल, डी पी पांडेय आदि शामिल रहे।