Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

चलचित्र के माध्यम से नारियों का अपमान भारतीय संस्कृति पर प्रहार— कमलेश्वर चौपाल

Ujala Live

चलचित्र के माध्यम से नारियों का अपमान भारतीय संस्कृति पर प्रहार— कमलेश्वर चौपाल

पूनम संत महिला एवं विकास समिति प्रयागराज द्वारा आयोजित नेशनल वूमेंस अचीवर्स अवार्ड 2023 का कार्यक्रम संपन्न कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कामेश्वर चौपाल सदस्य श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात कला मंदिर के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने नारी सशक्तिकरण पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आज नारी हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है सरकार भी निरंतर नारी सशक्तिकरण को लेकर तमाम योजनाएं चला रही है मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस देश में नारी का सम्मान होता है वह राष्ट्रगीत करता है नारी शिष्ट निर्माता है नारी जननी है उनका सम्मान राष्ट्र की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है फिर नागपुर इसको लेकर के मुख्य अतिथि ने कहा कि यह सोची समझी रणनीति के तहत भारतीय संस्कृति पर प्रहार है,प्रयागराज की पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए इस तरह के आयोजनों को आगे भी करते रहने का आह्वाहन किया।लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉ सबिता अग्रवाल ने महिलाओं के जीविकोपार्जन के लिए किए जा रहे कार्यों को सराहा।क्रम क्रम की अध्यक्षता कर रही समिति की अध्यक्ष श्रीमती पूनम संत ने मुख्य अतिथि का सम्मान कर महिला सशक्तिकरण पर अपनी बात रखी और कहा कि यह अवार्ड सेरिमनी ही महिला सशक्तिकरण का जीता जागता सबूत है महिलाएं सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रही हैं उनकी भागीदारी हर क्षेत्र में हो रही है हम सब का प्रयास है नेशनल वूमेन अचीवर्स अवार्ड में मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम सीता अवार्ड के लिए अभिलाषा गुप्ता नंदी प्रयागराज लक्ष्मी पूर्व न्यायमूर्ति रंजना गुलाटी समाज सेविका लक्ष्मी डॉक्टर सविता अग्रवाल सदस्य लोक सेवा आयोग सरोज तिगरा कत्थक नृत्यांगना को सम्मानित किया गया तत्पश्चात अचीवर्स अवार्ड में डॉक्टर विनीता विश्वकर्मा कामनी जैन मधुलिका सिंह नीलम प्रसाद शुभ्रा चतुर्वेदी मीना श्रीवास्तव प्रोफेसर जीडी अग्रवाल प्रोफेसर रूपा शंकर दयाल मजूमदार सहित अचीवर्स अवार्ड क्षेत्रों के अग्रणी भूमिका निभा रही महिलाओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव अभिषेक संत ने किया और आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन स्नेहा सुधा ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें