Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow
Ujala Live

फ़िल्म ‘’आदिपुरूष’’ से उत्पजन्नप सामाजिक आक्रोश को  प्रदर्शन के माध्यम से किया गया विरोध

 


विनम्र प्रार्थना है कि फिल्मम आदिपुरूष के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सूतार और राजेश नायर, निर्देशक एवं लेखक ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मुंतसिर शुक्लास एवं कलाकार प्रभास, कीर्ति, शनि सिंह, सैफ अली इत्यारदि के द्वारा र्निमित की गई है इस निर्माण से हिन्दुी आस्था और विश्वास को गहरा धक्कार लगा है। हर प्रतीकात्मनक चरित्र को हमारे रामायण से लिया गया है बावजूद इसके संवाद में हमारे आराध्यद देवताओं स्था पति भगवानों से गली के साधारण लुच्चे लफंगो की तरह का संवाद बोलवाया गया है। इससे हिन्दू् समाज में काफी आक्रोश है। इस आक्रोश से सरकार तथा समस्तै निर्माता निर्देशको को अवगत कराना अति आवश्य्क है। इस लिए राष्ट्रस रक्षक समूह ने व्याकपक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया प्रथमत: हनुमान मंदिर हाई कोर्ट पर एकत्रित होकर हनुमान चा‍लीसा पढ़ा गया इसके उपरांत वहॉं से वाहनो से यात्रा करते हुये गिरजा घर के पास स्थित ‘’धरना प्रदर्शन स्थाल’’ पर आये तथा उक्तर फिल्मे के निर्माता निर्देशकों तथा कालाकारों का पुतला फूंका गया। यह ज्ञापन सौंपते हुये हम सरकार तथा प्रशासनिक अफसरों से निवेदन करना चाहते हैं कि फिल्मन को तुरंत प्रतिबंधित कराया जाये तथा फिल्मद के निर्माता, निर्देशकों और कलाकारों आदि के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चि त करें। जिससे हिन्दूह समाज में व्या प्तू आक्रोश कम हो सके और हम सब के क्षेत्र में शान्ति व्यास्थाे कायम हो सके।
यह अत्यंसत खेद का विषय है कि सहिष्णुु शान्ति प्रिय विश्वश शान्ति की परिकल्पषना करने वाले हिन्दूय समाज को कला और अभिव्य‍क्ति की आजादी के नाम पर नित्यतप्रति अपमानित किया जाता है। ऐसा अपमान हिन्दू समाज शान्ति के नाम पर अब बर्दाश्त नही करेगा सरकार शासन तथा प्रशासन से हमारा विनम्र अनुरोध है कि हमारे अदार्श प्रभु श्री राम तथा रामायण के अन्यर नामों का उपयोग करके हमारे रामायण को दूषित करने का प्रयास किया गया है इससे प्रयागराज के हिन्दू समाज में आस्थाो में रखने वाले लोगो कि आस्थास और विश्वापस पर गहरा धक्काो लगा है ऐसे में इस फिल्म‍ पर तत्कालल पाबंदी लगायी जाये। हिन्दू आस्थाव और विश्वा‍स पर चोट करने की वजह से यह फिल्म जिस भी सिनेमा हाल में लगी है तथा इसके निर्माता निर्देशक कालाकारों आदि के खिलाफ हिन्दूा आस्था और विश्वाथस पर आघात करने के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर सख्ता कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चिरत करें।
अत: श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि हमारे अदार्श प्रभु श्री राम तथा रामायण के अन्यि नामों का उपयोग करके हमारे रामायण को दूषित करने का प्रयास किया गया है इससे प्रयागराज के हिन्दूउ समाज में आस्थाण में रखने वाले लोगो कि आस्था और विश्वाेस पर गहरा धक्काय लगा है ऐसे में इस फिल्म कोतत्का ल प्रतिबंधित किया जाये जिससे हिन्दूव आस्थाा और विश्वाेस पर चोट करने की वजह से यह फिल्मर जिस भी सिनेमा हाल में लगी है तथा इसके निर्माता निर्देशक कालाकारों आदि के खिलाफ हिन्ूह आस्थाा और विश्वाास पर आघात करने के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर सख्तू कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चिरत करें जिससे समाज में शान्ति व्य्वस्थार कायम हो सके ।

कार्यक्रम में सर्व देवेंद्र प्रताप सिंह , देवांशु मेहता , विपिन गुप्ता , अभिषेक , गोलू , रोहित, रवी , मोनू , आकाश, वेद , नीतिन , प्रबोध मानस , सुखनंदन , हिंदुस्तानी जी , आदर्श, शुभम , आलोक, दीपक , पीरू, यश , सुभाष , अनील, दिवाकर, दिवाकर, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें