Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

रोटरी प्रयागराज संगम के अध्यक्ष बने विकास गुप्ता व सचिव बने डॉ गिरीश पाण्डे

रोटरी प्रयागराज संगम के अध्यक्ष बने विकास गुप्ता व सचिव बने डॉ गिरीश पाण्डे

रोटरी प्रयागराज संगम के नए सत्र के पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह प्रयागराज के एक होटल में पूरे भव्यता के साथ मनाया गया। जिसमें नए सत्र 2023-24 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन विकास गुप्ता, नवनिर्वाचित सचिव रोटेरियन डॉ गिरीश पाण्डेय नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष रोटेरियन सौरभ अग्रहरी को मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन प्रदीप मुखर्जी द्वारा शपथ दिलाई गई।शहर के पहले नागरिक मेयर गणेश केसरवानी ने रोटरी के द्वारा समाजसेवा में किये गए कार्यों को सराहा और समाजसेवा के कार्यो को निरंतर करते रहने का आह्वाहन रोटरी क्लब के सदस्यों से किया।

इस अवसर पर अमरेन्द्र सिंह, वर्तिका सिंह, रितेश केसरवानी, अल्पना जैन, ममता उपाध्याय, विकास मिश्रा एवं गरिमा सिंह को नए सदस्य के रूप पूर्व मंडलाध्यक्ष रो० पी० के० जैन एवं सहायक मंडलाध्यक्ष तारिक खान ने रोटरी की पिन पहनाकर रोटरी की सदस्यता ग्रहण करवाया। इस कार्यक्रम के दौरान क्लब द्वारा मानवता एवं सामुदायिक सेवा में आयोजित किए गए कार्यक्रमों में विशेष योगदान के लिए क्लब सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भूतपूर्व अध्यक्ष रोटेरियन ऋषि अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रो० अविनाश कुमार भूतपूर्व सचिव रो० मन्दीप श्रीवास्तव, रो० रविंद्र शुक्ला, रो० डॉक्टर बी के कश्यप, रो० पवन जी श्रीवास्तव, रो० स्वाति अग्रवाल, रो० जयंत श्रीवास्तव, रो० पुनीत श्रीवास्तवा, रो० अनुराग अस्थाना तथा क्लब के सभी सदस्य गण एवं अन्य क्लबों के रोटरी बंधु भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रो० पिंकी मुखर्जी एवं रो० उर्वी शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *