Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नैनी में निकाली गई शोभायात्रा

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नैनी में निकाली गई शोभायात्रा


गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन नैनी बाजार से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में गुरुदेव स्वामी कमलेश्वरानंद ब्रह्म प्रिय नम्रता कमलनी नैनी बाजार में और एडीए कॉलोनी के वासियों को दर्शन देते हुए आशीर्वाद दिया और समस्त नैनी क्षेत्र का भ्रमण किया ।गुरु मा ब्रह्म्प्रिया जी ने आज द्वितीय दिन संबोधित करते हुए कहा प्रयागराज की धरती पर महामिलन की बेला गंगा और गुरु गंगा, गंगा में नहा के लोग पवित्र हो जाते हैं और जो गुरु गंगा में नहा ले वो तो सीधे ब्रह्म भाव में ही व्याप्त हो जाता है पर ये जानना भी बड़ा आवश्यक है की जिसको आपने चुना है वो गुरु पद पर आसीन है या कोई विशेष व्यक्ति मात्र है ,यही भी ध्यान देना कहीं कोई धर्म का ठेकेदार तो नही है जो तुम्हे हिंदू मुस्लिम के नाम पर लड़ाई करा रहा है , धर्म तो जोड़ने की क्रिया करता है , धर्म तो दया,ममता, प्रेम है धर्म न हिंदू है ना मुसलमान है पर धर्म के ठेकदार लोग बड़ी लड़ाई लड़ने लगे हैं आग उगलने लगे हैं जिससे किसी का कल्याण नहीं होने वाला। सब अपनी रोटी सेंक रहे है और मूर्ख जनता को बना रहे हैं तुम्हारे घर में रोटी नहीं है तो न हिंदू देने आएगा न मुसलमान इस लिए काम धाम करो भक्ति भाव में रहते अपना आनंद पूर्ण जीवन जियो बस यही संदेश है प्रयाग वासियों से निवेदन है आइए मिल कर दीप जलाएं मन के कोने कोने से अंधेरे को भगाएं दिव्य पवित्र पावन हो जाएं
शोभा यात्रा का नेतृत्व कार्यक्रम संयोजक और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने किया ।यात्रा में गुरुदेव के शिष्य ,व्यापारी गण और क्षेत्रवासी ने जमकर पूरे रास्ते भजनों पर नित्य किया और गुरु महिमा का बखान किया। क्षेत्र की जनता ने गुरुदेव पर माला पुष्प अर्पित किया ,व्यापारियों ने रास्ते पर खाने पीने की व्यवस्था की और जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया। यात्रा में प्रमुख रूप से संयोजक लालू मित्तल, श्वेता मित्तल, भारतीय जनता पार्टी जमुनापार महिला मोर्चा की अध्यक्ष सविता शर्मा, वरिष्ठ व्यापारीऔर भाजपा नेता रईस चंद शुक्ला ,आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष और व्यापारी नेता कादिर भाई, नरेंद्र खेड़ा मुंडू मोंटू ,हिमांशु निक्की,उत्तम पांडे, वरिष्ठ समाजसेवी और व्यापारी विजय वैश्य, गल्ला तिलहन उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश केसरवानी, रमन गुप्ता जय हिंद,अमृता अमृत रमन ,राजन ,नीरज पांडे ,दीपू गिरी, राकेश जयसवाल, बबीता ,नीलम, कमलेश यादव अनेक प्रदेशों से आए साधक ,शिष्य, अनुयाई आदि सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे। लालू मित्तल ने बताया की दूसरे दिन के शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल पूर्व मंत्री ललन राय, अनेक विधायक ,महापौर गणेश केसरवानी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जमुनापार और गंगा पार के पदाधिकारी, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के व्यापारी, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सदस्य, इनरव्हील क्लब ऑफ ईस्ट की महिलाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *