वरिष्ठ पत्रकार आशीष पांडेय को पित्र शौक,विभिन्न संगठनों ने की शोक सभा

स्व0 दिलीप पांडेय,फाइल फोटो
दोआब छेत्र के वरिष्ठ टीवी पत्रकार आशीष पांडेय के पिता दिलीप पांडेय का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया।वो 66 वर्ष के थे।दिलीप पांडेय अपने पीछे शोकाकुल परिवार छोड़ गए।उनकी पत्नी किरण पांडेय,बड़े बेटे पत्रकार अभिषेक पांडेय,छोटे बेटे वरिष्ठ टीवी पत्रकार और उजाला लाइव के कौशाम्बी के ब्यूरो प्रमुख आशीष पांडेय,बेटी अनुपमा को रोता बिलखता छोड़ गए।दिलीप पांडेय का अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर किया गया।उनको मुखाग्नि उनके बड़े बेटे अभिषेक ने दी।
इस अवसर पर रसूलाबाद घाट पर वरिष्ठ पत्रकार और उजाला लाइव के एडिटर इन चीफ आलोक मालवीय की अध्यक्षता में शोक सभा हुई।इस शोक सभा में उजाला लाइव के चीफ एडिटर पीयूष पांडेय,उजाला लाइव के यमुनानगर के ब्यूरो प्रमुख विनीत सेठी,अरविंद राणा, D S यादव,करन यादव,जिया रिजवी,नितिन अग्रहरि,पंकज श्रीवास्तव, शिव मौर्या, दिवेन्द्र त्रिपाठी,आशुतोष पांडेय,रवि केसरवानी सहित कई लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आल इंडिया प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन ने दिलीप पांडेय के आकस्मिक निधन पर होटल इलावर्त में अध्यक्ष आचार्य श्री कांत शास्त्री को अध्यक्षता शोक सभा की इस शोक सभा में सम्पादक विमलेश मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार S K राय,संतोष तिवारी,शशांक मिश्रा सहित कई पत्रकारों ने दिलीप पांडेय को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।। स्व0 दिलीप पांडेय श्रमिक समाज से जुड़े थे,उनके आकस्मिक निधन से श्रमिक समाज में शोक की लहर दौड़ गई।दिलीप पांडेय श्रमिक समाज कल्याण संघ परिवहन निगम उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष थे। इस हृदय विदारक घटना को सुनकर के श्रमिक समाज कल्याण संघ के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी स्तब्ध रह गए हैं।सिविल लाइंस बस अड्डे पर एक शोक सभा की गई। जिसमें दिलीप पांडेय को कामो को याद करते हुए नेताओं ने कहा कि उनके निधन से श्रमिक समाज ने एक बहुत ही होनहार एवं वरिष्ठ नेता की असामयिक निधन पर सब बहुत दुखी हैं भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार को इतने बड़े दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

