कला कार्यशाला से बच्चों की कला तो निखरती ही है उनका मानसिक विकास भी होता है– रवीन्द्र कुशवाहा

दस दिवसीय कुशन शिल्पकला कार्यशाला में बच्चे हुए पुरस्कृत, किसी भी प्रकार की कला कार्यशाला से बच्चों की कला तो निखरती ही है और उनका मानसिक विकास भी होता है, यह बात मुख्य अतिथि राज्य ललित कला अकादमी के कार्यकारिणी सदस्य रहे वरिष्ठ कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने नगर के करेली स्थित संयोजिका सुम्बुल परवीन की दस दिवसीय कुशन शिल्प-कला कार्यशाला के समापन एवं पुरस्कार समारोह में कहीं। सम्मान कल्चर आर्ट फाउंडेशन उत्तर प्रदेश की तरफ से आयोजित प्रयागराज की द्वितीय ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला के निर्णायक मंडल में मुख्य अतिथि रवीन्द्र कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि तलत महमूद के निर्णयानुसार प्रथम पुरस्कार फलक शकील, द्वितीय शरीना तृतीय पुरस्कार अमनूर ने प्राप्त किया। संस्था के प्रदेश सचिव नीरज कुशवाहा हिंदुस्तानी एवं कलाकार शुभम कुशवाहा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के साथ मिलकर सभी बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया अंत में कार्यशाला संयोजिका एवं प्रशिक्षिका सुम्बुल परवीन ने सभी अतिथियों को कलात्मक कुशन भेंट कर सम्मानित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को अन्य सभी होनेवाली कला कार्यशालाओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित भी किया इस अवसर पर कई गणमान्य कलाकार उपस्थित रहे।
