कौशल विकास मिशन के पाठ्यक्रमों को संचालित करेगा मुक्त विश्वविद्यालय- कुलपति
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के साथ मुक्त विश्वविद्यालय ने एम ओ यू करके युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्लेटफार्म तैयार किया है।
मुक्त विश्वविद्यालय कौशल विकास मिशन के पाठ्यक्रमों को आगामी सत्र से संचालित करेगा।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निदेशक आंद्रा वामसी आईएएस के निर्देश पर शुक्रवार को
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, प्रयागराज के समन्वयक चंद्रकांत सिंह तथा जिला प्रबंधक प्रयागराज ने मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के साथ बैठक करके इस संबंध में विचार विमर्श किया।
कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि वह सभी युवा जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके हैं, यूपी कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस दिशा में मुक्त विश्वविद्यालय उन्हें कौशल विकास से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान करेगा। जो उनके लिए रोजगार प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा तथा स्वरोजगार के अवसर खुलेंगे।
बैठक में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, वित्त अधिकारी श्री शशि भूषण सिंह तोमर, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।