सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधन महासभा कि बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधन महासभा कि बैठक कर्नलगंज इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यालय के प्रबंधक महेश चंद्र चट्टोपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में कायस्थ पाठशाला के महामंत्री एवं प्रबंधक महासभा के विधिक सलाहकार एस डी कौटिल्य उपस्थित रहे। सभा का संचालन जयंत श्रीवास्तव जनपद अध्यक्ष अशासकीय प्राप्त विद्यालय प्रबंधक महासभा जनपद प्रयागराज द्वारा किया गया सभा में प्रमुख रूप से विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक गण इंजीनियर विजयानंद सिन्हा चंद्रप्रकाश घर भवानी प्रसाद मिश्रा महेश पति त्रिपाठी शैलेश कुमार द्विवेदी कृष्ण चंद्र जोखू लाल शैलेश मिश्रा इंदु भान सिंह रामप्यारे पाल प्रणव गांगुली आदि उपस्थित रहे वक्ताओं द्वारा 16 जुलाई को डी .वे.डी कॉलेज हिंडोला लखनऊ में आयोजित प्रांतीय बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लिए जाने का निर्णय लिया गया।
सदस्यों द्वारा स्थानीय एवं प्रांतीय समस्याओं पर भी विचार किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार द्वारा लागू अलंकार योजना के दो प्रावधान जैसे 25% धनराशि प्रबंधक द्वारा जमा किया जाना एवं कार्य हेतु खाता खोले जाने में प्रबंधक को शामिल न किया जाना तत्काल वापस लिया जाए जयंत श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष द्वारा यह अवगत कराया गया कि विद्यालय संबंधित कोई वित्तीय प्रशासनिक अधिकार ना होने के कारण विद्यालय में अराजकता का माहौल है विद्यालयों में अध्यापक गढ़ मनमानी करते हैं एसडी कौटिल्य द्वारा यह राज्य सरकार से मां की गई की इनके द्वारा विधान परिषद के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए। अंत में सभा अध्यक्ष डॉक्टर महेश चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा सदस्यों को धन्यवाद देकर सभा समाप्त की गई