नक्कारा वादक फूल चंद के निधन से रंग कर्मियों में शोक की लहर

मशहूर नक्कारा वादक मास्टर फूल चंद का सोमवार सुबह लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया I उन्हों ने स्वरूपरानी अस्पताल मे अंतिम साँस ली I उनकी उम्र 80 वर्ष के ऊपर थी I
हालाँकि वो फाफामऊ मे रहते थे, उनका अंतिम संस्कार पैत्रिक गाँव सिराओं मे संपन्न हुआ I
फूल चंद जी नक्कारा के पर्याय बन गये थे, और हर नाट्य दल उनके नक्कारे पर ही नौटंकी करने की सोचता था I वो पिछले कई दशकों से आकाशवाणी से जुड़े हुए थे, तथा विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान की नौटंकियों के साथ देश के विभिन्न स्थानों पर अपनी छाप छोड़ी I
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज द्वारा आयोजित राम दयाल शर्मा निर्देशित नौटंकी सुलताना डाकू उनका अंतिम शो रहा जिसे दो दिनों बाद ही उन्हें फलिज मार गया, और वो दिन प्रतिदिन कमज़ोर होते गये I रविवार शाम उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्हों ने सोमवार सुबह अंतिम साँस ली I
उनका जाना नाट्य संस्थाओं के लिए एक अपूरणीय क्षति है,
विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान के पदाधिकारियों और कलाकारों ने एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत फूल चंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की, और उनके चले जाने को एक अपूरणीय क्षति बताया
