बिजली बनाने खम्भे पर चढ़ा युवक झुलसा,उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते मे मौत,डियूटी पर तैनात बिजली कर्मचारियों की गलती से घटी घटना
रिपोर्ट-अभय सिंह
करछना,प्रयागराज/- 33/11 बिजली उपकेंद्र करछना में मंगलवार की रात में बिजली खराब होने पर भरहा गांव निवासी नीतीश कुमार पटेल पुत्र स्व विपिन कुमार उम्र 28 वर्ष बनाने गया था।जंहा डियूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा जिस खम्भे पर बिजली खराब थी उस पर न चढ़ाकर बगल दूसरे फीडर के खम्भे पर चढ़ा दिया।जिससे बिजली की चपेट में आने से नीतीश कुमार झुलस गया और झटका लगने से खम्भे के नीचे गिर गया।मौजूद कर्मचारियों ने एम्बुलेंस बुलाकर नीतीश कुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।जिसे जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया। परिजनों व ग्रामीणों ने शव को उपकेंद्र में रखकर बैठे हुए है।और दस लाख रुपया मुवावजे की मांग कर रहे है।सूचना पाकर मौके पर उपजिलाधिकारी करछना राजेश श्रीवास्तव, सीओ करछना संतोष सिंह ने परिजनों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया किंतु परिजन चेक और विभाग के एसी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।जिस बीच उपजिलाधिकारी व सीओ की परिजनों से कई बार नोकझोक की स्थिति उत्पन्न हुई।किंतु परिजन व ग्रामीण मामने को तैयार नही थे।वही करछना,नैनी व औधोगिक समेत थाने की फोर्स द्वारा किसी तरह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पत्नी कंचन की तहरीर पर एसडीओ व जेई करछना समेत माधवेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ गैर इदारतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।वही परिजनों का आरोप है कि नीतीश कुमार के मृत होने की पुष्टि पर साथ गये कर्मचारी शव को लावारिश हालत में छोड़कर मोबाइल बंद पर फरार हो गये।मृतक नीतीश की पत्नी कंचन का रो रोकर बुरा हाल है।जिसके दो बेटे व एक बेटी है।