मंत्री,वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग, उ0प्र0 सुरेश खन्ना बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने पेंशनरों के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पेंशन के भुगतान के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की, जिसपर मुख्य कोषाधिकारी कलेक्टेªट शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि पेंशनरों का भुगतान समय से हो जाता है। कहा कि पेंशनर्स के भुगतान में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने पाती है। उन्होंने कोषागार में सृजित पदों एवं उसके सापेक्ष कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने कोषागारों में साफ-सफाई के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, जिसपर मुख्य कोषाधिकारी के द्वारा बताया कि कोषागारों में नियमित रूप से साफ-सफाई होती है। मंत्री ने सहायक रजिस्ट्रार चिट फंड सोसायटी से उपजिलाधिकारियों के यहां लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए समन्वय बनाकर प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा सहित अन्य विभागों में वित्त से सम्बंधित कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को समय से कार्यों को सम्पादित किए जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी कलेक्टेªट शिवेन्द्र सिंह, अन्य कोषाधिकारियों सहित सम्बंधित विभागों के लेखाधिकारीगण उपस्थित रहे।