Wednesday, August 13Ujala LIve News
Shadow

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Ujala Live

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

आईजीआरएस की शिकायतों को अनिवार्य रूप से निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश,योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्यों में लापरवाही या उदासीनता बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार बुधवार को विकास भवन के सभागार में विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। कार्यों में लापरवाही या उदासीनता पाये जाने एवं कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने पशुओं के टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग के कार्य को अभियान चलाकर कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने वेलनेस सेंटर के निर्माणाधीन कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने एवं क्रियाशील वेलनेस सेंटरों का सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आईजीआरएस की शिकायतों को अनिवार्य रूप से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान एवं महा अभियान पीएम कुसुम के गत वर्ष के अवशेष लक्ष्य को 15 दिन के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शाखा वार सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए गए मृतक एवं पात्रों को सूचीबद्ध किया जा सके। पशुओं के टीकाकरण की प्रगति शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता में और प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य गोल्डन कार्ड की वास्तविक प्रगति हेतु निर्देशित किए गए परिवार नियोजन में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। अधूरे निर्माण कार्यों की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संतोष कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नीरज कुमार, अपर सांख्यिकी अधिकारी चंद्र प्रकाश मोहरे, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी जिला कृषि अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला सेवायोजन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें