यमुनापार क्षेत्र को सतगुरु हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर के रूप में मिली एक बड़ी सौगात

रिपोर्ट–नावेद खान
यमुनापार ही नही पूरे प्रयागराज जनपद का सभी सुविधाओं से परिपूर्ण सतगुरु हॉस्पिटल एण्ड क्रिटिकल केयर सेंटर का उद्दघाटन फूलपुर सांसद एवं पूर्व विधायक करछना दीपक पटेल ने फीता काटकर किया। फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल के अथक प्रयास से इस बड़े और सभी सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल के रूप में क्षेत्र को एक बड़ी सौगात मिली। यह हॉस्पिटल झांसी मिर्जापुर हाइवे के शिवराजपुर में बनकर तैयार हो गया।
फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ये हॉस्पिटल प्रयागराज जनपद के यमुनापार ही नही चित्रकूट,बांदा, मध्य प्रदेश के सटे रीवा एवं सतना जिलों के मरीजों के लिए बहुत बड़ी सौगात है,ये हॉस्पिटल बड़े शहरों की तरह सभी सुविधाओं से सुसज्जित है, गरीब मरीजों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।
वही हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रताप सिंह ने आगे कहा कि यह शंकरगढ क्षेत्र पहाड़ी और पथरीला होने के कारण यह क्षेत्र हमेशा पीछे रहा यहाँ का मुख्य व्यापार खनन था जो कई वर्षों से बंद हो गया,इस हॉस्पिटल के खुलने से यहां की जनता को एक अच्छा रोजगार का मौका मिलेगा। अगर यहां की जनता का सहयोग मिला तो आने वाले समय डायलिसिस जैसी और सुविधाएं बहुत जल्द दी जाएगी।
