राष्ट्रीय नदी गंगा के जल को गंदा करने वाले सभी राष्ट्रद्रोह के अपराधी घोषित होने चाहिए – कैप्टन सुनील निषाद

प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट पर गंगा विचार मंच प्रयागराज के पदाधिकारियों ने वृहद स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त घाट के लिए अभियान चलाया।
सह प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन कैप्टन सुनील निषाद ने कहा कि गंगा मां हमारी अतिथि है, हम सभी के कल्याण हेतु धरती पर अवतरित हुई है।
उन्होंने कहा कि मां गंगा के जल को गंदा करने वाले सभी लोगों को बहुत बड़ा पाप लग रहा है,वे सभी जलीय जीव जंतुओं की जीवन खतरें में डाल रहे हैं।
वर्तमान में गंगा नदी पर देश की लगभग आधी आबादी निर्भर है,उनका जीवन यापन मां गंगा के द्वारा ही हो रहा है लेकिन यही स्वार्थी मानव अज्ञानता वश लगातार मां गंगा के जल को गंदा करते जा रहे हैं।
आज़ इतनी भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है कि मां गंगा का अस्तित्व ही खतरें में पड़ गई है, स्थान स्थान पर गंगा में सीवरेज का गंदा पानी बह रहा है,उनका अमृत समान जल अपनी गुणवत्ता खोती जा रही है।
पेड़-पौधे के अंधाधुंध कटाई से बरसात में खेतों के मिट्टी बह कर गंगा में जा रहे हैं, धरती के अंदर बारिश का जल नहीं पहुंच पा रही है जिसके कारण धरती के जल स्तर में गिरावट देखी गई है।
इसके पूर्व शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, जिला सह संयोजक मृणाली मिश्रा, मुन्नी पांडेय, दुर्गेश नंदिनी, गीता गुप्ता, राकेश मिश्रा, विकास केलकर सह संयोजक, अन्नू निषाद सह संयोजक, सोनू अरोरा सह संयोजक, अमित सिंह सह संयोजक,आर पी दुबे पत्रकार,अजय द्विवेदी अधिवक्ता , सचिन मिश्रा, अरूण भटनागर सह संयोजक, प्रदीप शुक्ला, कैलाश दत्ता सह संयोजक, रोहित यादव सह संयोजक, राजेंद्र जायसवाल, रामजी शर्मा, निखिल श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव आदि ने मां गंगा के तट से पालीथीन कचरा इकट्ठा कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया।
तत्पश्चात् आचार्य कौशल जिला संयोजक योगा ने गंगा तट पर ही सभी योगा कराकर स्वस्थ रहने के टिप्स बताए और अंत में सभी गंगा मां की आरती में सम्मिलित हुए।
