जैन संत की हत्या के विरोध में सड़क पर जैन समुदाय का विरोध प्रदर्शन

जबलपुर (उमा शंकर मिश्रा)
कर्नाटक में जैन संत काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या के बाद से ही जैन समाज आक्रोशित है। गुरुवार को समाज के सभी कारोबारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। जैन संत की हत्या के विरोध में मौन जुलूस निकाला ।
यह जुलूस दिगंबर जैन पंचायत सभा, दिगंबर जैन संरक्षिणी सभा, जैन नवयुवक सभा, अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद, राष्ट्रीय दिगंबर जैन युवा महासंघ, आदिनाथ जैन नवयुवक समिति, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में निकाला गया है। रैली में शामिल बच्चे, महिलाए और बुजुर्ग विरोध स्वरूप हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे। यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
