कैट बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांग को लेकर पूर्व मंत्री, विधायक शहर पश्चिम सिद्धार्थ नाथ सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कैट इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार को लेकर कैट बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल कैट बार के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नायक के नेतृत्व में पूर्व मंत्री विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह से मिला और ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखी,सिद्धार्थ नाथ सिंह ने तत्काल प्रभाव से अधिवक्ताओं के ही समक्ष केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार (डी ओ पी टी)जितेन्द्र सिंह से फोन पर बात कर उक्त विषय को रखा,डी ओ पी टी मंत्री ने उक्त विषय पर जल्द समाधान निकालने को कहा। कैट बार के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नायक ने अपनी अगली रणनीति पर बताया कि कैट बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल कैट की प्रधान न्याय पीठ नई दिल्ली के चेयरमैन से मिलने नई दिल्ली भी जायेगा वहीं डीओपीटी मंत्री से भी मुलाकात करेगा। उन्होंने बताया कि समाधान के सकारात्मक आश्वासन तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख रूप से अध्यक्ष अनिल सिंह, आशीष श्रीवास्तव, मनोज उपाध्याय, प्रदीप मिश्रा, संतोष कुशवाहा, राकेश दीक्षित, सुनील, मनोज ध्रुववंशी, अनिल कांत त्रिपाठी , प्रदीप दुबे, जसवंत सिंह, अशोक सिंह, रेखा सिंह आदि मौजूद थे।
