प्रयागराज में 70 रु किलो मिला टमाटर, खरीदने को उमड़ी भीड़
भारत सरकार की उपभोक्ता मामले विभाग (नेफेड) द्वारा प्रयागराज में महंगे टमाटर से आम आदमी को बचाने के लिए सरकार की ओर से सस्ते टमाटर बेचे जा रहे हैं। प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में संतोष सोनकर एवं संजय सोनकर नें टमाटर से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये टमाटर प्रयागराज के मुंडेरा, बेगम बाजार, बमरौली, प्रीतम नगर, नीम सराय, सुलेम सराय एवं प्रयागराज के दूसरे मोहल्लो में बेची गयी। जहां बाजार में इस समय टमाटर 140 रु प्रति किलो बिक रहा हैं वही इस गाड़ी से 70 रु प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचा जा रहा हैं। नेफेड के अधिकारी ने बताया कि कल प्रयागराज के लिए टमाटर से भरा ट्रक बंगलुरु से मंगाया गया हैं और एक निश्चित अंतराल के बाद आगे भी प्रयागराज के लिए टमाटर आता रहेगा।
आपको बता दे कि प्रयागराज के प्रीतम नगर में जब टमाटर से भरी गाड़ी पहुंची तो भाजपा के कौशाम्बी से सांसद विनोद सोनकर ने स्वयं गाड़ी का निरीक्षण किया और खुद ही लोगो को टमाटर बेचने लगे। इस दौरान विनोद सोनकर ने कहा कि सरकार आम आदमी को फायदा पहुंचाने के लिए इस टमाटर को सस्ते दामों पर बेच रही हैं जिसका फायदा आम आदमी को मिल रहा हैं।
पिछले कुछ महीनो से टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। जहां भी ये गाड़िया जा रही हैं लोग बड़ी संख्या में टमाटर खरीदने आ रहे हैं। बढ़ते टमाटर के दामों से आम आदमी का बजट बिगड़ गया हैं। जिन घरो में पहले टमाटर 2 से 3 किलो तक खरीदा जाता था अब उन्हे एक पाव टमाटर खरीदना भी भारी पड़ रहा हैं। नेफेड द्वारा बेचे जा रहे टमाटरो की कालाबाजारी न हो जाय इसलिए एक आदमी को अधिकतम 2 किलो टमाटर ही बेचा जा रहा हैं।
टमाटर खरीद रहे पंकज कुमार सिंह ने बताया कि टमाटर की महंगाई केवल आम आदमी पर ही नही बल्कि बड़ी बड़ी कंपनियो पर भी पड़ा हैं। देश की एक बड़ी फूड़ चेन कंपनी मैक डोनाल्ड नें अपने बर्गर से टमाटर की स्लाइस हटा दी हैं जिससे टमाटर के शौकिनों ने बर्गर खाना कम कर दिया हैं। उन्होने सस्ते टमाटर के लिए सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि जब तक टमाटर के दाम कम नही हो जाते तब तक सरकार का इस तरह का प्रयास आम आदमी को राहत देता रहेगा।