मणिपुर कांड के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

प्रयागराज: मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचारों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेडिकल चौराहे से कैंडल मार्च निकाला। वहीं आलोपीबाग पहुंचकर आक्रोश जताया। इस दौरान कैंडल मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। गंगापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा कराई जानी चाहिए। पार्टी के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने मणिपुर के सीएम को तत्काल बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शाशन लगाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान: रईस अहमद, सिद्दनाथ मौर्य, मनोज पासी, राकेश पटेल, सुनील यादव, एहतशम अहमद, भानु प्रकाश कुशवाहा, महेश यादव, लल्लू यादव, शीश अहमद, राजू यादव, परवेज अशफ़ाक़ अहमद, बलवंत राव, रंजीत गुप्ता, जीशान अहमद, सुनील पाण्डेय,मोहम्मद आजम अली, अफसर अहमद, वसीम अली,दिनेश भारतीय, पुरुशोत्तम् यादव, शाहनवाज़ असलम समेत आदि लोग मौजूद रहें।
