प्रभारी निरीक्षक के कारखास होमगार्ड द्वारा डीसीएम का पीछा करने पर अनियंत्रित होकर बिजली का खम्भा तोड़ते हुए पलटी,भूसे की तरह भरे रहे गौवंश,12 की मौत

रिपोर्ट-अभय सिंह
करछना,प्रयागराज/- करछना थाना के पचदेवरा में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समीप रविवार सुबह अनियंत्रित होकर बिजली सप्लाई के लगे खम्भे व तार को तोड़ते हुए गड्ढे में डीसीएम ट्रक पलट गयी।जिसे शौच आदि के लिए जा रहे ग्रामीणों ने देखा और स्थानीय करछना थाने में सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक करछना नरेंद्र कुमार समेत पुलिस फोर्स ने आनन फानन में दो जेसीबी बुलाकर डीसीएम को किसी तरह टोचन कराकर बाहर निकाला।जिस पर लगे तिरपाल को मौजूद ग्रामीणों के हटाने पर भूसे की तरह एक के ऊपर एक करके समूचा डीसीएम भरा हुआ था।जिसे पुलिस ने अपने कस्टडी में लेकर गौशाला में गौवंशो को सुपुर्द करने की बात कह रहे है।वही घटना के बाद डीसीएम चालक व क्लीनर भागने में सफल रहे।ग्रामीणों व स्थानीय लोगो की माने तो प्रभारी निरीक्षक करछना का कारखास कहे जाने वाला होमगार्ड के पीसी द्वारा बाईक से डीसीएम का पीछा किया जा रहा था।जिससे बचने के लिए डीसीएम चालक ने ट्रक को तेज रफ्तार में भगाया और अनियंत्रित होने के चलते बिजली के खम्भे में टकरा गयी। संयोग बढ़िया था कि ग्यारह हजार की मेन सप्लाई कटी हुई थी।नही तो बड़ी घटना घट जाती।जंहा डीसीएम करेहा स्थित गौशाला पर ले जाया गया।जिसमें कुछ 16 गौवंश (बैल) थे। जंहा 12 की मौत हो चुकी थी तो 04 जीवित बच गई।जिन्हें गौशाला में छोड़ दिया गया। इसी तरह से प्रभारी निरीक्षक के अनेकों सीपेसालार प्राइवेट लोग है।जिनका काम ही है सुबह से लेकर देर रात तक अवैध उगाही कर उनकी जेब भरना।
